आईपीएल 2025 का 39वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम गुजरात टाइटंस (KKR vs GT) के रूप में ईडन गार्डन मैदान में खेला गया। इस मुकाबले में कोलकाता के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए इस मुकाबले में शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात ने निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेटों के नुकसान पर 198 रन बनाए।
इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की शुरुआत बेहद ही खराब रही और इसके बाद आने वाले बल्लेबाजों ने भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया। इस मुकाबले में कोलकाता की टीम 20 ओवरों में 8 विकेटों के नुकसान पर 159 रन बना पाई और महत्वपूर्ण मुकबलए में 39 रनों से हार का सामना करना पड़ा है। कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम गुजरात टाइटंस (KKR vs GT) मुकाबले के दौरान कई बड़े रिकॉर्ड्स बने हैं और हम उन्हीं रिकॉर्ड्स के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं।
KKR vs GT मुकाबले के दौरान बने कुल रिकॉर्ड्स

1. कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम गुजरात टाइटंस (KKR vs GT) मुकाबले में गुजरात ने बिना विकेट खोए 45 रन बनाए जोकि विकेट न खोने के बावजूद बनाया गया सबसे कम स्कोर है।
2. गुजरात टाइटंस के टॉप-3 बल्लेबाजों ने 69.86 प्रतिशत रन अकेले बनाए हैं।
3. इस आईपीएल सत्र में गुजरात की टीम ने 4 मर्तबा 50 से अधिक रनों की पहले विकेट के लिए साझेदारी की है जोकि सर्वाधिक है।
4. पिछली 26 पारियों में शुभमन गिल और साई सुदर्शन की जोड़ी ने 13 मर्तबा 50 से अधिक रनों की साझेदारी की है।
5. शुभमन गिल ने कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम गुजरात टाइटंस (KKR vs GT) मुकाबले के दौरान इस सत्र की तीसरी अर्धशतकीय पारी खेली है।
6. साई सुदर्शन ने कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम गुजरात टाइटंस (KKR vs GT) मुकाबले के दौरान इस सत्र की पांचवीं अर्धशतकीय पारी खेली है।
7. आईपीएल में सबसे अधिक शतकीय साझेदारी करने वाली जोड़ी
10- एबी डिविलियर्स और विराट कोहली
9- क्रिस गेल और विराट कोहली
6- शिखर धवन और डेविड वॉर्नर
6- फाफ डु प्लेसिस और विराट कोहली
6 – साई सुदर्शन और शुभमन गिल
8. पिछली 12 आईपीएल पारियों में साई सुदर्शन के नाम 8 अर्धशतक हो गए हैं।
9. आंद्रे रसेल बनाम राशिद खान, टी20 में
रन: 94
गेंद: 63
डिसमिसल्स: 6
औसत: 15.67
स्ट्राइक रेट: 149.2
डॉट्स: 32
10. स्पिनर्स के खिलाफ अजिंक्य रहाणे का आईपीएल 2025 में प्रदर्शन
रन: 100
गेंद: 81
डिसमिसल: 5
औसत: 20.0
एसआर: 123.45
डॉट्स: 26 (30.1%)