न्यूजीलैंड के बेहतरीन ऑलराउंडर ग्लेन फिलिप्स (Glenn Phillips) को आईपीएल 2025 के लिए गुजरात टाइटंस ने अपने साथ बड़ी ही उम्मीदों के साथ जोड़ा था। लेकिन हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में फील्डिंग करते हुए ये ग्रॉइन इंजरी का शिकार हो गए थे। इसके बाद यह खबर आई थी कि ये अब पूरे ही टूर्नामेंट के लिए बाहर हो गए हैं।
अब खबरें आई हैं कि, ग्लेन फिलिप्स (Glenn Phillips) के रिप्लेसमेंट के रूप में गुजरात टाइटंस की मैनेजमेंट के द्वारा एक खतरनाक खिलाड़ी को स्क्वाड में जोड़ा जा रहा है। ये खिलाड़ी कुछ सालों पहले गुजरात के लिए आईपीएल में हिस्सा ले चुका है और इसका हालिया टी20 क्रिकेट में प्रदर्शन भी बेहद ही शानदार रहा है।
Glenn Phillips के रिप्लेसमेंट का हुआ ऐलान!

दिग्गज कीवी खिलाड़ी ग्लेन फिलिप्स (Glenn Phillips) के रिप्लेसमेंट के तौर पर गुजरात टाइटंस की मैनेजमेंट के द्वारा एक खतरनाक खिलाड़ी को स्क्वाड में शामिल करने का फैसला किया गया है। मैनेजमेंट के द्वारा इनके रिप्लेसमेंट के रूप में धाकड़ श्रीलंकाई ऑलराउंडर दसुन शनाका को इनकी जगह पर मौका दिया जा सकता है और सभी समर्थक इस खबर को सुनने के बाद बेहद ही खुश नजर आए हैं।
🚨 DASUN SHANAKA TO GUJARAT TITANS 🚨
– Shanaka is likely to replace Glenn Philips for IPL 2025. [Newswire] pic.twitter.com/tvS7ZcfPNF
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 17, 2025
आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, साल 2023 के आईपीएल में हार्दिक पंड्या की कप्तानी में दसुन शनाका ने हिस्सा लिया था। हालांकि उस वक्त 3 मैचों के बाद ही इन्हें बाहर बिठा दिया गया था और इसके बाद से ये आईपीएल का हिस्सा नहीं बने थे।
इस प्रकार का रहा है करियर
अगर बात करें श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के धाकड़ ऑलराउंडर दसुन शनाका के क्रिकेट करियर की तो इनका ओवरऑल टी20 करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपनी शानदार ऑलराउंड काबिलियत से कई मैच अपनी टीम को जिताए हैं। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए कुल 243 मैचों की 222 पारियों में 26.17 की औसत और 142.45 के स्ट्राइक रेट से कुल 4449 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 3 शतकीय और 16 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। वहीं गेंदबाजी करते हुए इन्होंने 8.84 की इकॉनमी रेट से कुल 91 विकेट अपने नाम किए हैं।
इसे भी पढ़ें – श्रीलंका के खिलाफ 2 टेस्ट के लिए 17 सदस्यीय Team India आई सामने, Chakraborty-Bishnoi-Divyesh Rathi का डेब्यू