Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

गुजरात ने खुद किया अपना बेड़ागर्क, इन 3 कारणों के चलते लखनऊ से मिली शर्मनाक हार

Gujarat Titans ruined themselves, due to these 3 reasons they suffered a humiliating defeat against Lucknow

लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के बीच खेला जा रहा मुकाबला अब समाप्त हो गया है। इस मुकाबले को ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की कप्तानी वाली लखनऊ ने जीत लिया है। लखनऊ की टीम ने इस मैच को 6 विकेट से जीत लिया है। लखनऊ की यह इस सीजन की चौथी जीत है।

वहीं गुजरात टाइटंस को दूसरी हार का सामना करना पड़ा है। तो आइए जानते हैं कि आज के इस मैच में गुजरात टाइटंस के हार के कारण क्या रहे।

गुजरात टाइटंस को मिली एक और हार

लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा गए। इस मैच में गुजरात की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट नुकसान पर 180 रन बनाए थे। इस दौरान इस टीम की ओर से इसके कप्तान शुभमन गिल ने सबसे अधिक 60 रन बनाए। उसके अलावा साईं सुदर्शन ने भी 56 रन की एक महत्वपूर्ण पारी खेली। लखनऊ के लिए शार्दुल ठाकुर और रवि बिश्नोई दो-दो विकेट चटकाए।

रन चेस की बात करें तो लखनऊ की टीम ने इस टारगेट को 19.3ओवर में 186-4 रन बनाकर चेस कर लिया। लखनऊ की ओर से निकलस पूरन ने सबसे अधिक 61 रन बनाए। वहीं एडेन मार्करम ने भी 58 रन की पारी खेली। गुजरात के लिए प्रसिद्ध कृष्णा ने सबसे अधिक 2 विकेट लिए।

इन कारणों की वजह से हारी Gujarat Titans

Gujarat Titans IPL 2025

मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाजों का खराब प्रदर्शन

इस मैच में गुजरात टाइटंस की हार का एक सबसे बड़ा कारण इस टीम के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजों का खराब प्रदर्शन रहा। साईं सुदर्शन और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए 120 रनों की साझेदारी की। लेकिन उसके बाद यह टीम लगातार विकेट पर विकेट गंवाते रही और सिर्फ 180 रन तक ही पहुंच सकी। अगर यह टीम विकेट नहीं गंवाती तो 210-220 रन बना सकती थी, जिसके बाद मुकाबला जीतना बेहद आसान रहता।

गेंदबाजों का सही इस्तेमाल नहीं कर सके गिल

बता दें कि इस मैच में शुभमन गिल अपने गेंदबाजों का सही से इस्तेमाल नहीं कर सके। यह टीम पहले पावरप्ले में कोई भी विकेट नहीं चटका सकी, जबकि इस टीम में मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्ण जैसे दो बेहतरीन तेज गेंदबाज मौजूद हैं। इसके अलावा गिल ने गेंदबाजों को सही से रोटेट नहीं किया, जिसके चलते यह टीम विरोधी टीम पर प्रेसर नहीं बना सकी।

खराब फील्डिंग

आप लोगों ने यह कहावत जरूर सुनी होगी कैचेस विन मैचेज और आज के इस मैच में गुजरात की हार का कारण यही रहा। इस टीम ने काफी ज्यादा खराब फील्डिंग की। इस टीम ने कई महत्वपूर्ण कैच छोड़े। वहीं कई आसान रन दे दिए, जिस वजह से लखनऊ की टीम आसानी से लक्ष्य तक पहुंच गई।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,4,4,4,4..’,इकाना में नवाबी स्वैग, Pooran-Markram तूफानी पारी के आगे Gujrat Titansने किया सरेंडर, 6 विकेट से LSG की शानदार जीत

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!