Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

Delhi Capitals को हराकर Gujrat Titans ने रचा नया इतिहास, IPL में पहली बार किया ये कारनामा, GT vs DC मैच में बने कुल 12 रिकॉर्ड्स

GT vs DC
GT vs DC

आईपीएल 2025 का हालिया मुकाबला गुजरात टाइटंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स (GT vs DC) के रूप में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेटों के नुकसान पर 203 रन बनाए।

इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटंस ने भी अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 7 विकटों से मैच को अपने नाम कर लिया। गुजरात टाइटंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स (GT vs DC) मुकाबले के दौरान कई बड़े रिकॉर्ड्स बने हैं और हम सभी रिकॉर्ड्स को विस्तार से बताने जा रहे हैं।

GT vs DC मुकाबले के दौरान बने कुल रिकॉर्ड्स

Gujarat created new history by defeating Delhi, achieved this feat for the first time in IPL, a total of 12 records were made in the match
Gujarat created new history by defeating Delhi, achieved this feat for the first time in IPL, a total of 12 records were made in the match

1. प्रसिद्ध कृष्ण के खिलाफ केएल राहुल के आकड़े 

रन: 49
गेंद: 39
डिसमिसल: 3
औसत: 16.33
स्ट्राइक रेट: 125.64

2. इस सीजन में कृष्णा ने 2 मर्तबा यॉर्कर बॉल फेंकी है और दोनों ही बार ये विकेट झटकने में सफल हुए हैं। 

3. केएल राहुल सबसे कम आईपीएल पारियों में 200 छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बने हैं। इन्होंने इस मुकाम को 129 पारियों में अपने नाम किया है।

4. दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने गुजरात टाइटंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स (GT vs DC) मुकाबले में 203 रन बनाए और इनके किसी भी बल्लेबाज ने अर्धशतकीय पारी नहीं खेली है। इसके पहले साल 2022 के आईपीएल में राजस्थान के खिलाफ दिल्ली की टीम के साथ ऐसा ही वाकया हुआ था। 

5. पारी के 20वें ओवर में स्पेल की शुरुआत करने वाले स्पिनर्स 

2/3 – सनथ जयसूर्या (एमआई) बनाम आरआर, डरबन, 2009
0/14 – रोहित शर्मा (डेक्कन चार्जर्स) बनाम एमआई, मुंबई डीवाईपी, 2010
1/9 – आर साई किशोर (जीटी) बनाम डीसी, अहमदाबाद, 2025

6. टी20 मैच में गिल के रनआउट होने का आखिरी मामला आईपीएल 2022 क्वालीफायर 1 में ईडन गार्डन्स में राजस्थान के खिलाफ था।

7. कुलदीप यादव ने दूसरी मर्तबा स्टॉक बॉल में विकेट झटका है, इस सीजन इन्होंने कुल 12 विकेट अपने नाम किए हैं और इसमें से 10 विकेट गुगली में आए थे।

8. स्पिनर्स के खिलाफ गुजरात टाइटंस के बल्लेबाजों का प्रदर्शन 

रन: 419
गेंदें: 258
डिसमिसल: 8
औसत: 52.37
स्ट्राइक रेट: 162.40
डॉट%: 21.6

9. गुजरात ने पहली मर्तबा 200+ का स्कोर चेज किया है। 

10. आईपीएल इतिहास में गुजरात टाइटंस के द्वारा किया गया सर्वश्रेष्ठ रन चेज 

204 बनाम डीसी, अहमदाबाद, 2025
198 बनाम आरसीबी, बेंगलुरु, 2023
197 बनाम आरआर, जयपुर, 2024
196 बनाम एसआरएच, मुंबई डब्ल्यूएस, 2022
190 बनाम पीबीकेएस, ब्रेबोर्न, 2022

11. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सबसे बड़ा रनचेज करने वाली टीमें

204 – जीटी, अहमदाबाद, 2025
188 – सीएसके, दिल्ली, 2008
188 – एसआरएच, दिल्ली, 2018
186 – सीएसके, दिल्ली, 2010
185 – आरआर, दिल्ली, 2015

12. दोनों ही टीमों के बीच अब तक कुल 6 मुकाबले खेले गए हैं और दोनों ही टीमों ने 3-3 मुकाबले अपने नाम किए हैं। 

इसे भी पढ़ें – 6,6,6,6,4,4,4..’, अहमदाबाद में Jos Buttler का हाहाकार, 97 रन की पारी खेल Gujrat Titans को दिलाई जीत, इस गलती के कारण 7 विकेट से हारी Delhi Capitals

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!