IND vs BAN
IND vs BAN

IND vs BAN: इन दिनों भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में हिस्सा ले रही है और इस सीरीज में भारतीय टीम ने 1-0 की बढ़त अपने नाम कर ली है। बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा IND vs BAN टी20 सीरीज के लिए युवा टीम को चुना गया है और इस टीम की कमान अनुभवी बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के मजबूत हाथों में है।

IND vs BAN सीरीज के बीच ही भारतीय खेल प्रेमियों को एक बड़ा झटका लग चुका है और सभी समर्थकों में साफ तौर पर मायूसी देखी जा रही है। दरअसल बात यह है कि, IND vs BAN के बीच ही एक दिग्गज भारतीय खिलाड़ी ने संन्यास का ऐलान कर दिया है।

IND vs BAN सीरीज के दौरान इस खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान

Dipa Karmakar
Dipa Karmakar

IND vs BAN टी20 सीरीज खेली जा रही है और इस सीरीज के बीच ही भारतीय खेल प्रेमियों को एक बड़ा झटका लग चुका है। दरअसल बात यह है कि, IND vs BAN टी20 सीरीज के पहले मैच के ठीक बाद दिग्गज भारतीय जिमनास्ट दीपा कर्माकर (Dipa Karmakar) ने संन्यास का ऐलान कर दिया है। दीपा लंबे समय जिमनास्टिक में भारत का प्रतिनिधित्व कर रही थी और इन्होंने कई महत्वपूर्ण मेडल देश को जिताए हैं।

सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी जानकारी

मशहूर जिमनास्ट दीपा कर्माकर (Dipa Karmakar) ने खेल से संन्यास का ऐलान कर दिया है और इस बात की जानकारी इन्होंने सोशल मीडिया की पोस्ट के माध्यम से दी है। दीपा ने कहा कि, जब मैं 6 साल की थी और खुद को जिमनास्ट बनते हुए देखने का सपना देखती थी तो मुझे लॉग मेरे सीधे पैर की वजह से ताना मरते थे। लेकिन मैनें मेहनत नहीं छोड़ी और आज मैं इस मुकाम पर पहुंची हूँ। दीपा ने आगे कहा कि, खेल से संन्यास लेने के बाद भी मेरा खेल के साथ नाता नहीं टूटेगा और मैं भविष्य में युवाओं के साथ सेवाएं दूँगी।

देश की टॉप जिमनास्ट हैं Dipa Karmakar

त्रिपुरा के ताल्लुक रखने वाली जिमनास्ट दीपा कर्माकर (Dipa Karmakar) ने ओलंपिक के साथ-साथ कई टूर्नामेंट में देश का नेतृत्व किया है। इन्होंने साल 2018 में तुर्की में आयोजित फ़ीजी आर्टिस्टिक कप जिमनास्टिक्स वर्ल्ड चैलेंज टूर्नामेंट में देश के लिए गोल्ड जीता था। इसके साथ ही एशियन चैम्पियनशिप में भी इन्होंने 2 मर्तबा देश के लिए मेडल जीता है। हालांकि फरवरी 2023 में ये डोप टेस्ट में फेल हुई थी और जुलाई 2023 तक इनके ऊपर प्रतिबंध लगाया गया था।

इसे भी पढ़ें – अक्टूबर में भारत दौरे पर आ रही है वेस्टइंडीज, 2 टेस्ट के लिए C टीम इंडिया घोषित! गिल कप्तान, तो मयंक-उमरान का डेब्यू

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...