Team India: टीम इंडिया (Team India) को 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया के मैदानों पर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भाग लेना है. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में खेलने के लिए सेलेक्शन कमेटी ने अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) की अगुवाई में 18 सदस्यीय टीम स्क्वॉड का ऐलान किया है.
इसी बीच रिपोर्ट्स आ रही है कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 (Border Gavaskar Trophy 2024-25) के संस्करण के लिए सेलेक्शन कमेटी टीम इंडिया (Team India) के न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज में किए गए खराब प्रदर्शन के बाद कुछ बदलाव के साथ नए 18 सदस्यीय टीम स्क्वॉड का चयन कर सकती है. जिसके बाद रिपोर्ट्स आ रही है कि टीम इंडिया (Team India) के टेस्ट टीम में सालों के बाद हनुमा विहारी और करुण नायर को कमबैक करने का मौका मिल सकता है.
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के टीम स्क्वॉड में हो सकता है बदलाव
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया (Team India) 10 और 11 नवंबर को 2 बैच में रवाना होना है. उससे पहले रिपोर्ट्स आ रही है कि सेलेक्शन कमेटी टीम इंडिया के बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) के लिए 18 सदस्यीय टीम स्क्वॉड में कुछ बदलाव कर सकती है. अगर यह होता है तो टीम इंडिया के टेस्ट स्क्वॉड में कुछ ऐसे भारतीय खिलाड़ियों को शामिल किया जा सकता है. जिनके पास शॉट खेलने के साथ- साथ डिफेंस करने की भी अच्छी टेक्निक हो.
सरफ़राज़ खान और नितीश रेड्डी को किया जा सकता है बाहर
टीम इंडिया (Team India) के लिए हाल ही में न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज में शतक लगाने वाले सरफ़राज़ खान (Sarfaraz Khan) को लेकर रिपोर्ट्स आ रही है कि उन्हें सेलेक्शन कमेटी ऑस्ट्रेलिया दौरे से बाहर कर सकते है. वहीं दूसरी तरफ टीम इंडिया (Team India) के स्क्वॉड में पहली बार शामिल हुए नितीश रेड्डी (Nitish Reddy) को भी कुछ और समय घरेलू क्रिकेट में रेड बॉल के मुकाबले खेलने के लिए वापिस भेजा जा सकता है.
करुण नायर और हनुमा विहारी की हो सकती है टीम इंडिया में वापसी
करुण नायर (Karun Nair) ने टीम इंडिया (Team India) के लिए टेस्ट क्रिकेट में अपना आखिरी मुकाबला साल 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खेला था वहीं दूसरी तरफ हनुमा विहारी ने भारतीय टीम के लिए अपना आखिरी मुकाबला साल 2022 में खेला था. जिस कारण से ऐसा माना जा रहा है कि करुण नायर और हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) को सेलेक्शन कमेटी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चुने जाने वाले टीम इंडिया के स्क्वॉड में शामिल कर सकती है.
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया की संभावित 18 सदस्यीय टीम स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल, हनुमा विहारी, करुण नायर, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, आकाश दीप और प्रसिद्ध कृष्णा