Hanuma Vihari
Hanuma Vihari

टीम इंडिया के सबसे बेहतरीन मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजों में से एक हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) एक समय भारतीय टेस्ट टीम का नियमित हिस्सा थे और टीम इंडिया के लिए इन्होंने टेस्ट क्रिकेट में कई उपयोगी पारियां खेली हैं। टेस्ट क्रिकेट के अलावा इन्हें अन्य किसी भी प्रारूप में डेब्यू करने का मौका नहीं दिया गया है।

क्रिकेट के कई समर्थक हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) को सिर्फ टेस्ट का ही बल्लेबाज मानते हैं लेकिन इन्होंने अन्य प्रारूपों में भी ढेरों रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने एक मर्तबा टी20 के अंदाज से बल्लेबाजी करते हुए सभी विरोधी गेंदबाजों के दांत खट्टे कर दिए थे।

Advertisment
Advertisment

Hanuma Vihari ने खेली थी आतिशी शतकीय पारी

6,6,6,6,6,4,4,4.... टेस्ट से अब टी20 प्लेयर बने हनुमा विहारी, मात्र 23 गेंदों पर 106 रन ठोक हिलाई दुनिया 1

आंध्र प्रदेश से ताल्लुक रखने वाले बल्लेबाज हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) को ओडीआई क्रिकेट में भले ही टीम इंडिया की तरफ से खेलने का मौका नहीं दिया गया है। लेकिन इन्होंने लिस्ट ए क्रिकेट में ढेरों रन बनाए हैं और बतौर बल्लेबाज इनका प्रभाव बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने साल 2018 के विजय हज़ारे ट्रॉफी में आंध्र प्रदेश की टीम के लिए खेलते हुए मुंबई के खिलाफ शानदार शतकीय पारी खेली थी। इस दौरान इन्होंने 118 गेदों का सामना करते हुए 16 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 169 रन बनाए थे। अगर देखा जाए तो इन्होंने 23 बाउंड्री के मदद से ही 106 रन बनाए थे।

कुछ इस प्रकार रहा मैच का हाल

अगर बात करें साल 2018 के विजय हज़ारे ट्रॉफी में मुंबई और आंध्र प्रदेश के दरमियान खेले गए मैच की तो इस मैच में मुंबई की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए आंध्र प्रदेश की टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 344 रन बनाए थे। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम 50 ओवरों में 9 विकेट खोकर 315 रन बना पाई। इस मैच को आंध्र प्रदेश की टीम ने 29 रनों से अपने नाम कर लिया।

इस प्रकार है Hanuma Vihari का करियर

अगर बात करें आंध्र प्रदेश के बल्लेबाज हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने करियर में खेले गए 97 लिस्ट ए मैचों की 93 पारियों में 41.73 की औसत और 81.55 की स्ट्राइक रेट से 3506 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 5 शतकीय और 24 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। वहीं गेंदबाजी के दौरान इन्होंने 22 विकेट अपने नाम किए हैं।

Advertisment
Advertisment

इसे भी पढ़ें – पिछले 4 साल से टीम इंडिया से बाहर चल रहा ये ऑलराउंडर खिलाड़ी, द्रविड़-शास्त्री सबने किया करियर बर्बाद, गंभीर युग में होगी वापसी

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...