आज भारत के एक ऐसे खिलाड़ी का जन्मदिन है, जो पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) के उंगली दिखाने को लेकर मैदान पर आगबबूला हो उठा था और उसके बाद उसने एक ऐतिहासिक पारी खेल टीम को जीत दिलाई। उसने न सिर्फ इंडिया को मैच जिताया बल्कि आने वाले कई सालों तक फैंस के दिलों पर राज किया।
इस खिलाड़ी का है जन्मदिन

मालूम हो कि आज भारत के स्टार मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजों में से एक मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) का जन्मदिन है। मोहम्मद कैफ का जन्म दिसंबर 1, 1980 में इलाहाबाद, उत्तर प्रदेश में हुआ था और आज वह 45 साल के हो गए हैं। 6 सालों तक भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेलने वाले मोहम्मद कैफ और सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) के बीच 2002 नेटवेस्ट सीरीज़ के दौरान विवाद हुआ था।
नेटवेस्ट सीरीज़ 2002 फाइनल में हुआ था विवाद
दरअसल, 2002 नेटवेस्ट सीरीज इंग्लैंड में खेली गई थी और इसमें भारत व इंग्लैंड के अलावा श्रीलंका क्रिकेट टीम भी शामिल थी। इस 3 टीमों के बीच ट्राई वनडे सीरीज में सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम ने दमदार प्रदर्शन दिखाते हुए फाइनल में अपनी जगह बनाई थी। यह फाइनल मैच लॉर्ड्स के आईकॉनिक मैदान पर 13 जुलाई को खेला गया था।
इस दौरान टीम इंडिया 326 रनों का विशालकाय टारगेट चेस कर रही थी। भारत के पांच विकेट 146 रन पर ही गिर गए थे। इस दौरान नंबर 6 पर युवराज सिंह और 7 पर मोहम्मद कैफ बल्लेबाजी करने आए। इसी दौरान सिंगल को लेकर विवाद हुआ।
यह भी पढ़ें: अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए कुछ ऐसी हो सकती हैं 15 सदस्यीय टीम इंडिया, हार्दिक-गिल-बुमराह कर सकते वापसी
सिंगल देने को लेकर हुआ बवाल
इस मैच के दौरान जब टीम इंडिया काफी जल्दी अपने विकेट गंवा चुकी थी तो एक छोर पर युवराज सिंह और दूसरे पर मोहम्मद कैफ थे। इसी दौरान जब मोहम्मद कैफ बल्लेबाजी कर रहे थे तो कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने उन्हें उंगली दिखाई और युवराज सिंह को ज्यादा स्ट्राइक देने को कहा।
इसी पर वह आगबबूला हो उठे। उन्होंने भी अपने बल्ले का दम दिखाया और इंडिया को एक ऐतिहासिक जीत दिलाई। हालांकि कुछ समय बाद यह मामला शांत पड़ गया और उसके बाद हमेशा कैफ गांगुली (Sourav Ganguly) की तारीफ करते नजर आते हैं।
Happy Birthday @MohammadKaif
*Captain of U-19 Team which won World Cup in 2000
*Hero of NATWEST Final, 2002
*One of the greatest fielder for India
— Cricketopia (@CricketopiaCom) December 1, 2025
इंडिया ने दो विकेट से जीता था मैच

इंग्लैंड के 326 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने 49.3 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 326 रन बनाए थे। भारत की ओर से मोहम्मद कैफ ने 75 गेंदों में 87 रनों की नाबाद पारी खेली थी। उनके बल्ले से 6 चौके और 2 छक्के आए थे। वहीं दूसरी छोर पर युवराज सिंह टॉप रन गेटर रहे, जिन्होंने 69 रन बनाए। इंग्लैंड के लिए मार्कस ट्रेस्कोथिक और कप्तान नासिर हुसैन के बल्ले से क्रमशः 109 और 115 रनों की पारी देखने को मिली थी।
FAQs
मोहम्मद कैफ का जन्म कब हुआ था?
यह भी पढ़ें: IND vs SA: दूसरे ODI के लिए कुछ ऐसी हो सकती भारत की प्लेइंग इलेवन, ऋतुराज हो सकते बाहर, पंत की एंट्री