Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

हरभजन सिंह टीम इंडिया के हेड कोच पद के लिए करेंगे आवेदन, लेकिन इन 7 दिग्गजों से मिलेगी कड़ी टक्कर

Harbhajan Singh

: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय टी20 विश्व कप (T20 World Cup) की तैयारियों में लगी है। वहीं, दूसरी ओर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) टीम इंडिया के लिए नया हेड कोच खोजने की तैयारी में लगी है। दरअसल, टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का कार्यकाल टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के बाद खत्म हो जाएगा। ऐसे में बीसीसीआई (BCCI) ने हेड कोच के लिए वैंकेसी निकाली है। टीम इंडिया (Team India) के हेड कोच पद के लिए कई सारे पूर्व क्रिकेटर्स ने फॉर्म भरा है। इस लिस्ट में टीम इंडिया पूर्व स्पिनर और टर्बनेटर के नाम से मशहूर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) भी शामिल हैं। हालांकि, उनकी टक्कर कई बड़े दिग्गजों के साथ है।

Harbhajan Singh को इन दिग्गजों से मिलेगी टक्कर

Harbhajan Singh
Harbhajan Singh

हरभजन सिंह को टीम इंडिया का कोच बनने के लिए कई दिग्गजों से पार पाना होगा। हरभजन सिंह के अलावा इस लिस्ट में टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और वेरी वेरी स्पेशल के नाम से मशहूर लक्ष्मण भी इस दौड़ में हैं। इस समय कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए मेंटोर की भूमिका निभा रहे गौतम गंभीर इस रेस में शामिल हैं। इससे पहले पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के कोच बनने को लेकर भी अफवाह शामिल थी।

यह विदेशी खिलाड़ी भी कोच बनने की दौड़ में

वहीं, विदेशी कोच लिस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व कोच जस्टिन लैंगर, चेन्नई सुपर किंग्स के कोच स्टीफन फ्लेमिंग शामिल हैं। इसके अलावा अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को विश्व कप का खिताब दिलाने वाले रिकी पोटिंग भी टीम इंडिया का कोच बनने की दौड़ में शामिल हैं। इसके साथ ही लिस्ट में श्रीलंका क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने भी शामिल हैं। हालांकि, विदेशी खिलाड़ियों में जस्टिन लैंगर दौड़ में सबसे आगे माने जा रहे हैं।

हरभजन सिंह का करियर

हरभजन सिंह के पास कोचिंग का अनुभव शून्य है, लेकिन हरभजन सिंह को इंटरनेशनल क्रिकेट का लंबा अनुभव है। हरभजन सिंह ने टीम इंडिया के लिए 103 टेस्ट मैचों में 417 विकेट लिए हैं। वहीं, वनडे क्रिकेट में हरभजन ने 236 मैचों में 269 विकेट लिए हैं। भज्जी ने टी 20 इंटरनेशनल में 163 टी20 मैचों में 7.08 की इकॉनमी से 150 विकेट लिए हैं। हालांकि, हरभजन सिंह का टीम इंडिया के क्रिकेटर्स के साथ दोस्ताना संबंध हैं। ऐसे में यह बात उनके लिए प्लस प्वाइंट साबित हो सकती है।

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया के हेड कोच के लिए गंभीर-लेंगर-पोंटिंग-फ्लेमिंग समेत इन 8 दिग्गजों के आए आवेदन, जय शाह ने इस विदेशी पर भरी हामी

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!