Gautam Gambhir: क्रिकेटर्स भले ही क्रिकेट से संन्यास ले ले लेकिन वह आय दिन अपने बयानों और अलग-अलग वजहों से चर्चा का विषय बने रहते हैं। कोच गौतम गंभीर और पूर्व खिलाड़ी हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) दोनो ही भारत के दिग्गज खिलाड़ी रहे हैं। दोनो ने भारत को चैंपियन बनाने में अपना अहम योगदान दिया है, लेकिन दोनो खिलाड़ी अब चर्चाओं में बने हुए हैं।
दरअसल हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के बारे में कुछ ऐसा बोल दिया जोकि अब पूरे सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। हरभजन सिंह ने अप्रत्यक्ष रूप से टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की कोचिंग पर सवाल खड़े किए हैं। ता आईए जानते हैं क्या कहा हरभजन सिंह ने-
Harbhajan Singh ने सुझाया 2 कोच का विकल्प
भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) अकसर चर्चाओं में रहते हैं लेकिन इस बार वह अपने एक बयान के कारण चर्चाओं का विषय बने हुए हैं। दरअसल उन्होंने हाल ही में अपने एक इंटरव्यू के दौरान टीम के कोचिंग को लेकर एक सुझाव रखा है।
उन्होंने कहा कि, “भारत को सफेद गेंद और लाल गेंद क्रिकेट प्रारूप के लिए अलग-अलग कोच रखना चाहिए। सफेद गेंद और लाल गेंद के लिए जब अलग है तो दोनो प्रारूपो के लिए अलग-अलग कोच रखने पर भी विचार किया जा सकता है।” हरभजन सिंह का ऐसा कहना सीधे तो नहीं लेकन अप्रत्यक्ष रूप से गंभीर पर कटाक्ष है। क्योंकि गंभीर लाल गेंद में संघर्ष करते नजर आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें: भले ही WCL मैच हुआ रद्द, लेकिन अगले 3 महीने में कुल 4 बार होगी भारत-पाकिस्तान की टक्कर, डेट का हुआ ऐलान
लाल गेंद में संघर्ष कर रही टीम इंडिया
बता दें टी20 विश्व कप जीतने के बाद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को टीम इंडिया का हेड कोच बनाया गया था। तब से गंभीर सभी प्रारूपों के लिए टीम इंडिया के हेड कोच हैं। जब से गंभीर को टीम का कोच बनाया गया है तब से भारतीय टीम लाल गेंद में संघर्ष करती नजर आ रही है। भारतीय टीम को टेस्ट क्रिकेट में न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा।
पिछले साल बांग्लादेश को टेस्ट में हराने के बाद भारतीय टीम अपने घर पर ही न्यूजीलैंड से वाइटवॉश हो गई। ऐसा एक अरसे बाद हुआ होगा जब भारतीय टीम अपने ही घर में कोई टेस्ट सीरीज हारी होगी। उसके बाद नवंबर से जनवरी के बीच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भी टीम को 3-1 से हार का सामना करना पड़ा और अब इंग्लैंड के खिलाफ भी टीम की स्थिती कुछ ठीक नहीं लग रही है। टीम फिलहाल इस सीरीज में 2-1 से पीछे है। हालांकि वाइट गेंद में टीम का प्रदर्शन शानदार रहा है।
गंभीर ने सफेद गेंद में टीम को दी एक नई दिशा
जहां एक ओर टीम लाल गेंद में संघर्ष करती दिख रही है वहीं दूसरी ओर सफेद गेंद में टीम का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है। बता दें जब से गौतम गंभीर ने टीम के कोच पदभार संभाला हैं उन्होंने सीमित ओवर के गेम में भारत को एक अलग मुकाम पर पहुंचा दिया है। गंभीर की कोचिंग में टीम ने अब तक भी टी20 सीरीज नहीं हारा वहीं उनके मार्गदर्शन में टीम 12 साल चैंपियंस ट्रॉफी घर लाने में कामयाब रही।
यह भी पढ़ें: न्यूजीलैंड के साथ टी20 मैच खेलने के लिए चुनी गई टीम, 39 वर्षीय दिग्गज को बोर्ड ने चुना अपना कप्तान