Harbhajan Singh : टीम इंडिया और पाकिस्तान (IND VS PAK) के बीच में टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का मुक़ाबला 9 जून को न्यूयोर्क के मैदान पर होने वाला है. न्यूयोर्क के मैदान पर होने वाले मुक़ाबले के लिए टीम इंडिया और पाकिस्तान की टीम अपने- अपने प्रैक्टिस सेशन में खूब पसीना बहाते हुए नज़र आ रही है.
पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले वर्ल्ड कप मुक़ाबले के होने में अभी 1 हफ़्ते से भी अधिक का समय बाकि है. ऐसे में टीम इंडिया (Team India) के पूर्व दिग्गज हरभजन सिंह (Harbhajan Singh0 ने भारतीय टीम के संभावित प्लेइंग 11के बारे में बताते हुए कहा है कि वो ऋषभ पंत और कुलदीप यादव को प्लेइंग 11 में खेलने का मौका नहीं देंगे.
हरभजन सिंह ने प्लेइंग 11 में नहीं दिया इन खिलाड़ियों को मौका
टीम इंडिया (Team India) के पूर्व ऑफ़ स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने हाल में स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया के संभावित प्लेइंग 11 को बताते हुए कहा कि वो अपनी प्लेइंग 11 में ऋषभ पंत और कुलदीप यादव जैसे स्टार खिलाड़ियों को मौका नहीं देंगे. वहीं उनके अलावा अक्षर पटेल और शिवम् दुबे को भी प्लेइंग 11 से बाहर करने का ऐलान किया है.
संजू सैमसन और युजवेंद्र चहल को दिया प्लेइंग 11 में मौका
हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने 9 जून को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले ग्रुप स्टेज के मुक़ाबले में टीम इंडिया के संभावित प्लेइंग 11 में संजू सैमसन और युजवेंद्र चहल को मौका दिया है.
संजू सैमसन ने टीम इंडिया (Team India) के लिए अपना आखिरी मुक़ाबला 2024 में अफ़ग़ानिस्तान टी20 सीरीज में खेला था वहीं युजवेंद्र चहल ने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी मुक़ाबला साल 2023 में हुए आयरलैंड दौरे पर खेला था. जिसके बाद युजवेंद्र चहल को अब जाकर टीम इंडिया के लिए टी20 फॉर्मेट में खेलने का मौका दिया था.
हरभजन सिंह द्वारा चुनी गई भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, युज़वेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह