Team India Squad For South Africa Odi Series: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज 1-2 से समाप्त करने के बाद अब टीम इंडिया (Team India) साउथ अफ्रीका के साथ 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलते दिखाई देने वाली है, जिसके लिए टीम इंडिया की स्क्वाड मौजूदा स्क्वाड के मुकाबले काफी अलग नजर आ सकती है। तो आइए एक बार स्क्वाड पर नजर डाल लेते हैं और साथ ही साथ यह भी जान लेते हैं कि यह सीरीज कब से शुरू हो रही है।
अलग स्क्वाड के साथ उतर सकती है Team India

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया की कंडीशंस को ध्यान में रखते हुए चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के लिए अलग टीम का ऐलान किया था और साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के साथ सीरीज इंडिया (Team India) में होने वाली है, जिस वजह से एक अलग टीम नजर आ सकती है। इस टीम में कई स्टार खिलाड़ी भी फिर से खेलते दिखाई दे सकते हैं, जो कि ऑस्ट्रेलिया में नजर नहीं आए थे।
इन खिलाड़ियों की हो सकती है वापसी
ऑस्ट्रेलिया सीरीज में दिखाई नहीं दिए हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत, तिलक वर्मा और वरुण चक्रवर्ती की टीम इंडिया में वापसी हो सकती है। जबकि मौजूदा स्क्वाड से ध्रुव जुरेल, प्रसिद्ध कृष्णा, श्रेयस अय्यर, अर्शदीप सिंह और नितीश कुमार रेड्डी को बाहर किया जा सकता है। वहीं बाकि के सभी खिलाड़ी सेम रहने वाले हैं।
यह भी पढ़ें: इधर शुभमन गिल की कप्तानी में मिली टीम इंडिया को हार, उधर रातोंरात बोर्ड ने चुना नया ODI कप्तान
इस वजह से बाहर हो सकते हैं ये खिलाड़ी
बताते चलें कि प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह और नीतीश कुमार रेड्डी खराब प्रदर्शन की वजह से ड्रॉप किए जा सकते हैं। जबकि ध्रुव जुरेल को ऋषभ पंत की वापसी की वजह से बाहर बैठना पड़ेगा और श्रेयस अय्यर चोटिल होने की वजह से नहीं नजर आ सकेंगे। हालांकि अभी जब तक बीसीसीआई आधिकारिक तौर पर टीम (Team India) का ऐलान नहीं कर देती कुछ भी कहना जल्दबाजी ही होगी।
साल 2023 में खेली गई थी लास्ट सीरीज
बताते चलें कि दोनों क्रिकेट टीमों के बीच लास्ट वनडे सीरीज साल 2023 में साउथ अफ्रीका में खेली गई थी और इस दौरान टीम इंडिया ने 2-1 से जीत दर्ज की थी। हालांकि ओवरऑल दोनों टीमों के बीच अफ्रीकी टीम का पलड़ा भारी है। दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 94 वनडे मैच हुए हैं, जिसमें से इंडिया (Team India) ने 40 और साउथ अफ्रीका ने 51 में जीत दर्ज की है। इस बीच 3 मुकाबले बेनतीजा भी रहे हैं।
साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज के लिए भारत का संभावित स्क्वाड
शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, अक्षर पटेल, तिलक वर्मा, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, ऋषभ पंत (विकेटकीपर) और यशस्वी जायसवाल।
साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज का शेड्यूल
| क्रमांक | तारीख | मैच | स्थान |
|---|---|---|---|
| 1 | 30 नवंबर | पहला वनडे | जेएससीए अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम परिसर, रांची |
| 2 | 3 दिसंबर | दूसरा वनडे | शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, रायपुर |
| 3 | 6 दिसंबर | तीसरा वनडे | डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम, विशाखापत्तनम |