Team India: टीम इंडिया (Team India) को अगले साल इंग्लैंड का दौरा करना है. उस दौरे में टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच वाइट बॉल की सीरीज खेली जानी है. टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच इस दौरे में 3 वनडे और 5 टी20 मैच खेले जाने है. ये सीरीज जुलाई 2026 में खेली जाएगी.
इस सीरीज के लिए अभी तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है. टीम इंडिया ने अभी से इस सीरीज के लिए तैयारियां शुरू कर दी है. तो चलिए जानते हैं कि इस दौरे के लिए किस खिलाड़ी को टीम में जगह मिल सकती है और किन खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है.
हार्दिक पांड्या कर सकते हैं इंग्लैंड के खिलाफ कप्तानी
इंग्लैंड के विरुद्ध होने वाली इस वनडे सीरीज में हार्दिक पांड्या कप्तानी करते हुए दिख सकते है. हार्दिक पांड्या इसके पहले भी टीम इंडिया की कप्तानी कर चुके है और वो काफी सफल भी रहे है. टीम इंडिया लगातार मैच खेल रही है इसलिए रोहित शर्मा को आराम दिया जा सकता है.
हमने पूर्व में भी देखा हैं जब कोई वाइट बॉल सीरीज आईपीएल के तुरंत बाद खेली जाती है तो उसमें बड़े भारतीय खिलाड़ी कम ही खेलना पसंद करते है इसलिए इसमें रोहित शर्मा नहीं खेलते हुए दिख सकते है और उनकी गैरमौजूदगी में हार्दिक पांड्या कप्तानी करते हुए दिख सकते है.
अभिषेक शर्मा कर सकते हैं Team India के लिए डेब्यू
वहीँ टी20 क्रिकेट में अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित करने वाले अभिषेक शर्मा को भी इस सीरीज में मौका दिया जा सकता है. अभिषेक शर्मा ने जब से टी20 क्रिकेट में डेब्यू किया है तब से वो लगातार रन बना रहे है और इसको देखते हुए उन्हें टीम इंडिया में वनडे डेब्यू करने का मौका दिया जा सकता है. रोहित शर्मा के जाने के बाद कौन ओपन करेगा इसलिए अभी से अभिषेक को ये जिम्मेदारी देकर तैयार किया जा सकता है.
इंग्लैंड के खिलाफ भारत की संभावित टीम
हार्दिक पांड्या (कप्तान), अक्षर पटेल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन (विकेटकीपर), नितीश रेड्डी, श्रेयस अय्यर, रियान पराग, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती।
डिस्क्लेमर- ये लेखक की निजी राय हैं कि इंग्लैंड ओडीआई सीरीज में भारत की टीम कुछ ऐसी दिख सकती है. हालाँकि अभी इस सीरीज के लिए टीम का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है.