Team India – आपको बता दे एशिया कप 2025 की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है और टूर्नामेंट की मेज़बानी इस बार इंडिया करेगा, लेकिन मुकाबले खेले जाएंगे यूएई में। दरअसल, 9 सितंबर से शुरू होने जा रहे इस बहुप्रतीक्षित टूर्नामेंट के पहले मैच में अफगानिस्तान और हांगकांग आमने-सामने होंगे, जबकि टीम इंडिया (Team India) अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर को ओमान के खिलाफ करेगी।
हालांकि जैसे-जैसे टूर्नामेंट नजदीक आ रहा है, टीम इंडिया (Team India) की संभावित स्क्वाड को लेकर चर्चाएं तेज़ हो गई हैं। सूत्रों के अनुसार, इस बार टीम में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं, जिनमें कप्तानी से लेकर युवा चेहरों तक, सब कुछ नया होगा।
हार्दिक पांड्या होंगे कप्तान
आपको बता दे हार्दिक पांड्या को इस बार एशिया कप 2025 में टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी सौंपी जा सकती है। ऐसा इसलिए क्यूंकि सूर्यकुमार यादव की हाल ही में इंग्लैंड में हुई स्पोर्ट्स हर्निया की सर्जरी के चलते वह इस टूर्नामेंट से बाहर रह सकते हैं। ऐसे में BCCI हार्दिक पांड्या को दोबारा से T20 टीम की कमान सौंप सकता है। हार्दिक ने इससे पहले भी इंडिया के लिए कई मौकों पर कप्तानी की है और उनके शांत स्वभाव के साथ-साथ उनकी ऑलराउंड काबिलियत टीम के लिए फायदेमंद हो सकती है।
Also Read : एशिया कप 2025 में भारत की उम्मीदों का भार संभालेंगे ये 8 खिलाड़ी, करेंगे कमाल का प्रदर्शन
श्रेयस अय्यर की दमदार वापसी
इसके अलावा टीम इंडिया (Team India) के मिडिल ऑर्डर में श्रेयस अय्यर की वापसी भी लगभग तय मानी जा रही है। याद दिला दे उन्होंने आखिरी बार 2023 में T20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था। हालांकि ODI और टेस्ट में वह लगातार खेलते रहे हैं, लेकिन चोटों ने उन्हें सीमित ओवरों की टीम से बाहर कर दिया था।
View this post on Instagram
अब जबकि वह पूरी तरह फिट हैं, एशिया कप 2025 के लिए उन्हें मिडिल ऑर्डर का अहम हिस्सा माना जा सकता है। बता दे अय्यर की तकनीकी मजबूती और स्पिन के खिलाफ उनका खेल, यूएई की पिचों पर बेहद उपयोगी साबित हो सकता है।
मोहम्मद सिराज लेंगे पेस अटैक की कमान
और तो और जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में इंडियन पेस अटैक की कमान इस बार मोहम्मद सिराज के हाथों में होगी। सिराज ने पिछले कुछ समय में सफेद गेंद के क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। उनकी स्विंग, लाइन-लेंथ और डेथ ओवर्स में यॉर्कर फेंकने की क्षमता टीम इंडिया (Team India) के लिए गेम चेंजर बन सकती है।
हर्षित राणा – नई तेज़ी की उम्मीद
वहीं टीम इंडिया (Team India) के संभावित तेज गेंदबाजों की सूची में एक और नाम है — हर्षित राणा। इस युवा तेज गेंदबाज ने IPL में शानदार प्रदर्शन कर सभी का ध्यान खींचा है। ऐसे में अगर उन्हें एशिया कप 2025 में मौका दिया जाता है, तो यह उनके अंतरराष्ट्रीय करियर की एक बड़ी शुरुआत हो सकती है।
साथ ही हर्षित की आक्रामक गेंदबाज़ी और पिच से अतिरिक्त बाउंस निकालने की काबिलियत, यूएई की स्लो पिचों पर भी भारत के लिए फायदेमंद हो सकती है।
जुरेल – विकेट के पीछे नई ऊर्जा
बता दे ध्रुव जुरेल को एशिया कप 2025 के लिए विकेटकीपर-बल्लेबाज़ के तौर पर टीम इंडिया (Team India) में जगह मिल सकती है। क्योंकि ईशान किशन के लगातार अस्थिर प्रदर्शन को देखते हुए, टीम मैनेजमेंट जुरेल जैसे युवा और शांत स्वभाव वाले खिलाड़ी को मौका दे सकता है। जुरेल ने घरेलू क्रिकेट और IPL में अपनी विकेटकीपिंग के साथ-साथ जिम्मेदारी भरी बल्लेबाज़ी से खुद को साबित किया है।
ऐसी हो सकती है संभावित टीम इंडिया (Team India)
हार्दिक पंड्या (कप्तान), शुभमन गिल, संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, श्रेयस अय्यर, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, ध्रुव जुरेल, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा/यश दयाल/प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती
डिस्क्लेमर – ये महज़ एक संभावित टीम है।
Also Read : देश के लिए खेलने समय ये भारतीय खिलाड़ी हमेशा होता चोटिल, लेकिन IPL में लगा देता जान की बाजी