Team India

Team India: टीम इंडिया (Team India) मौजूदा समय में चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) में सेमीफाइनल में अपनी निगाहें टिकाए बैठी है। टीम ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। चैंपियंस ट्रॉफी का आखिरी मैच 9 मार्च को खेला जाना है।

बता दें इस टूर्नामेंट के बाद टीम को 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए बांग्लादेश के दौरे पर जाना है। यह सीरीज अगस्त में खेला जाना है। इसके लिए टीम का कप्तान हार्दिक पांड्या को बनाया जा सकता है। उनके साथ ही बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को उपकप्तान बनाया जा सकता है।

हार्दिक कप्तान, तो अय्यर बन सकते हैं उपकप्तान

Hardik-Iyer

बता दें अगस्त में होने वाले इस 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) टीम के कप्ता बन सकते हैं। दरअसल कुछ दिनों पहले आए एक रिपोर्ट में कहा गया था कि कोच गौतम गंभीर हार्दिक पांड्या के हाथ में वनडे टीम की कमान सौंपना चहते हैं।

हार्दिक ना केवल एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं बल्कि वह एक बेहतर कप्तान भी हैं। वहीं कयास लगाए जा रहे हैं कि बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को उपकप्तान बनाया जा सकता है। बता दोनों खिलाड़ियों ने आईपीएल में अपनी शानदार कप्तानी के दम पर अपनी टीम को जीताया था।

इन खिलाड़ियों की हो सकती है वापसी

बांग्लादेश बनाम भारत (IND vs BAN) सीरीज के लिए भारत कई खिलाड़ियों की वापसी हो सकती है। जिसमें सबसे ज्यादा ध्यान आकर्षित करने वाला नाम विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन का है। ईशान की लंबे वक्त के बाद टीम में वापसी हो सकती है।

विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन, बल्लेबाज रिंकू सिंह भी इस सीरीज खेलते नजर आ सकते हैं। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी फिट होकर इस सीरीज से वापसी कर सकते हैं। दरअसल स्टार गेंदबाज चोटिल होने के कारण टीम से बाहर चल रहे हैं।

IND vs BAN ODI सीरीज के लिए संभावित Team India

हार्दिक पांड्या (कप्तान), श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा

Disclaimer: बांग्लादेश के खिलाफ यह लेखक की काल्पनिक टीम है। अभी तक बीसीसीआई ने इस सीरीज के लिए टीम का आधिकारिक ऐलान नहीं किया है।

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी के बीच क्रिकेट जगत में पसरा मातम, दिग्गज की मौत से रोहित-विराट का रो-रोकर हुआ बुरा हाल