हार्दिक (Hardik): टीम इंडिया अगले साल आईपीएल के बाद इंग्लैंड का दौरा करेगी. इस दौरे में टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ वाइट बॉल फॉर्मेट की सीरीज खेलनी है. इस दौरे में इंग्लैंड और इंडिया के दरमियान 3 वनडे और 5 टी20 मैच खेले जायेंगे. ये सीरीज जुलाई के महीने में खेली जाएगी. इस सीरीज के लिए अभी तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है.तो चलिए जानते हैं कि इस सीरीज में किन खिलाड़ियों को टीम में जगह मिल सकती है और किन खिलाड़ियों को टीम से ड्राप किया जा सकता है.
Hardik बन सकते हैं टीम इंडिया के कप्तान
इंग्लैंड के विरुद्ध होने वाली टी20 सीरीज में टीम की कमान हार्दिक पांड्या (Hardik) संभाल सकते है. दरअसल हाल ही में मीडिया में खबर छपी थी कि गौतम गंभीर हार्दिक पांड्या को टी20 में टीम इंडिया का बनाना चाहते है. फ़िलहाल टीम इंडिया के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव है लेकिन जब से वो कप्तान बने है तब से टीम इंडिया तो जीत रही है लेकिन कप्तानी के दबाव के चलते उनके खुद के रन आना बंद हो गए है जिसके कारण उनसे कप्तानी ली जा सकती है ताकि वो बिना दबाव के अच्छे से खेल सकें और रन बना सकें. हार्दिक इसके पहले भी टीम इंडिया की कप्तानी कर चुके है और उनकी कप्तानी में टीम इंडिया का प्रदर्शन भी अच्छा रहा था.
गिल और जायसवाल की हो सकती हैं वापसी
वहीँ शुभमन गिल की भी टीम इंडिया में वापसी हो सकती है. गिल को टेस्ट सीजन और चैंपियंस ट्रॉफी की वजह से आराम दिया गया था लेकिन अब जब ये सब ख़त्म हो गया है तो उनकी टीम में वापसी हो सकती है. वैसे भी गिल इस समय वाइट बॉल फॉर्मेट में अपनी सर्वेश्रेष्ठ फॉर्म में है और अब उनकी वापसी हो सकती है ताकि टी20 में भी उनको कुछ समय मिल सकें. वहीँ यशस्वी को इस टी20 सीरीज से उपकप्तान बनाया जा सकता है. यशस्वी ने जब से टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया है तो उन्होंने हर जगह और हर फॉर्मेट में रन बनाये है.
इंग्लैंड के खिलाफ भारत की संभावित टीम-
हार्दिक पंड्या (कप्तान), यशस्वी जायसवाल (उपकप्तान), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उपकप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, मयंक यादव.
डिस्क्लेमर- ये लेखक की निजी राय हैं कि इंग्लैंड टी20 सीरीज में भारत की टीम कुछ ऐसी दिख सकती है. हालाँकि अभी इस सीरीज के लिए टीम का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है.