SMAT 2024: भारत के घरेलू क्रिकेट में इस समय सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT 2024) खेला जा रहा है. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के इस संस्करण में टीम इंडिया के टी20 स्टार खिलाड़ी भी खेलते हुए नजर आ रहे है.
जिस कारण से इस बार के सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में रनों के अंबार लग रहे है. इसी बीच हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) की घरेलू टीम बड़ौदा ने टी20 क्रिकेट में इतिहास रचते हुए महज 20 ओवर में 349 रन ठोक दिए है.
SMAT 2024 में बड़ौदा ने रचा इतिहास
बड़ौदा की टीम ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 (SMAT 2024) के संस्करण में सिक्किम के साथ जारी मुकाबले में बल्लेबाजी करते हुए टी20 क्रिकेट का सबसे बड़ा टीम स्कोर अपने नाम किया. बड़ौदा की टीम ने 20 ओवर में अंत में 5 विकेट के नुकसान पर 349 रन बनाए. जिसके बाद बड़ौदा की टीम क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) की अगुवाई में टी20 क्रिकेट में ज़िम्बाब्वे के द्वारा हाल ही में गामीबिया के खिलाफ बनाए गए 344 रन के टीम स्कोर के रिकॉर्ड को तोड़कर अपने नाम किया.
बड़ौदा की टीम ने अपनी पारी में जड़े 37 छक्के और 18 चौके
बड़ौदा की टीम सिक्कम के खिलाफ जारी मुकाबले में 349 रनों का स्कोर खड़ा करने के मैदान पर चौके और छक्के की बरसात की. बड़ौदा की टीम ने अपनी पारी में 37 छक्के और 18 चौके लगाए. जिसकी मदद से टीम ने 349 रनों में से 294 रन केवल बाउंड्री की मदद से बनाए. इसके साथ बड़ौदा (Baroda) की टीम ने एक टी20 मुकाबले में सबसे अधिक छक्के लगाए और साथ में एक ही पारी में बड़ौदा की टीम ने बाउंड्री की मदद से सबसे अधिक स्कोर बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया.
क्रुणाल पांड्या की अगुवाई में बड़ौदा ने किया शानदार प्रदर्शन
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 (SMAT 2024) में बड़ौदा (Baroda) की टीम ने क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) की कप्तानी में शानदार खेल का प्रदर्शन किया है. सीजन में अब तक खेले 6 मुकाबले में से टीम ने 5 मुकाबलो में जीत अर्जित की है. जिसके बाद टीम ग्रुप B के पॉइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर मौजूद है.