INDIA

INDIA: कल न्यूजीलैंड साउथ अफ्रीका के बीच हुए सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड ने बाजी मारते हुए फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। न्यूजीलैंड ने अफ्रीका को 50 रनों से मात देकर फाइनल में भारत के साथ अपना अपॉइंटमेंट फिक्स कर लिया है।

टूर्नामेंट का फाइलन मुकाबला 9 मार्च को दुबई में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाना है। जिसके लिए सबकी नजरें अब भारत की प्लेइंग इलेवन पर है।

कयास लगाए जा रहे हैं कि इस महत्वपूर्ण मुकाबले से भारत (INDIA) के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल, स्टार खिलाड़ी हार्दिक पांड्या और कुलदीप यादव की छुट्टी हो सकती है। तो चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्या हो सकती है भारत (INDIA) की प्लेइंग इलेवन आईए जानते हैं-

हार्दिक बाहर, कुलदीप-गिल की भी छुट्टी!

Hardik-Kuldeep-Shubman

9 मार्च को खेले जाने वाले इस फाइनल मैच में भारत की प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव देखने को मिल सकता है। दरअसल रिपोर्ट्स है कि स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) चोटिल हो गए हैं। उनके अलावा शुभमन गिल (Shubman Gill) और कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को भी फाइनल मुकाबले की प्लेइंग से बाहर किया जा सकता है। जिस कारण भारत की परेशानी बढ़ सकती है।
दरअसल कुलदीप यादव और शुभमन गिल पिछले 2 मैच से खराब प्रदर्शन कर रहे हैं। गिल पिछले 2 मैच से रन बनाने में नाकाम हो रहे हैं, वह पिछले 2 मैच में 2 और 8 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं कुलदीप यादव की बात करें तो वह गेंदबाजी और फिल्डिंग दोनों में ही कुछ खास असर नहीं डाल पा रहे हैं जिस कारण उन्हें 9 मार्च के मैच से बाहर किया जा सकता है।

इन खिलाड़ी को मिल सकता है मौका

बता दें इस फाइनल मुकाबले के लिए भारत की प्लेइंग इलेव में कुछ बदलाव हो सकता है। जिसके तहत वाशिंगटन सुंदर, विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और अर्शदीप सिंह को मौका दिया जा सकता है। इनके अलावा बाकि की प्लेइंग इलेवन वही रहेगी।

फाइनल के लिए INDIA की संभावित प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती।

Disclaimer: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अभी तक टीम इंडिया और न्यूजीलैंड दोनों में से किसी भी टीम का ऐलान नहीं हुआ है।

यह भी पढ़ें: क्रिकेट के मैदान पर हीरो, लेकिन प्यार के मामले में जीरो हैं ये 2 भारतीय खिलाड़ी, नहीं संभाल पाए अपना रिलेशन