हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya): वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में भारतीय टीम को 20 जून को अफगानिस्तान के साथ सुपर 8 में मुकाबला खेलना है। इस मैच के लिए टीम इंडिया जमकर अभ्यास कर रही है। क्योंकि, अब एक भी हार टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप से बाहर कर सकता है।
बता दें कि, टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) काफी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। लेकिन इस बीच हार्दिक पांड्या को लेकर बड़ी खबर सामने आई है कि, उन्होंने संन्यास का ऐलान कर दिया है।
Hardik Pandya ने किया संन्यास का ऐलान!
टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) टी20 वर्ल्ड कप के बाद संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। ऐसा इस लिए है क्योंकि, हार्दिक काफी लंबे समय से टेस्ट मुकाबला नहीं खेले हैं।
जिसके चलते अब वह टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। हार्दिक पांड्या ने अपने एक बयान में कहा था कि, उनकी बॉडी अब टेस्ट फॉर्मेट में खेलने के लायक नहीं हैं। जिसके चलते उन्होंने टेस्ट खेलना छोड़ दिया। हार्दिक पांड्या इसके चलते टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास लेने के बारे में सोच सकते हैं।
वनडे और टी20 खेलते रहेंगे
बता दें कि, हार्दिक पांड्या टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर वनडे और टी20I फॉर्मेट में खेलते नजर आ सकते हैं। क्योंकि, अभी हार्दिक महज 30 साल के हैं और अभी वह टीम इंडिया के लिए वाइट बॉल क्रिकेट 5 से 6 साल तक और खेल सकते हैं। हार्दिक पांड्या का करियर टेस्ट में उतना सफल नहीं हो पाया। लेकिन अभी वह भारतीय टीम के लिए वनडे और टी20 के बेस्ट ऑलराउंडर हैं।
शानदार रहा है अबतक करियर
बात करें अगर, हार्दिक पांड्या के इंटरनेशनल करियर की तो उनका करियर अबतक बेहद ही शानदार रहा है। हार्दिक पांड्या ने अभी तक 11 टेस्ट मैच खेलें हैं। जिसमें उन्होंने 31 और 1 शतक की मदद से 532 रन बनाए हैं। जबकि टेस्ट में उन्होंने 19 पारियों में 17 विकेट भी झटके हैं। हार्दिक पांड्या का टेस्ट में साल 2017 में डेब्यू हुआ था और उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच साल 2018 में खेला था।
वहीं, हार्दिक पांड्या अबतक 86 वनडे मैच में 1769 रन बना चुकें हैं और उनके नाम 84 विकेट भी हैं। हार्दिक ने अभी तक 95 टी20I मैच खेलें हैं। जिसमें उन्होंने 1355 रन बनाए हैं और साथ 80 विकेट झटके हैं।