Hardik Pandya: टीम इंडिया के दिग्गज ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने बीते 1 दशक में टीम को कई ऐसे मुकाबले अकेले दम पर जितवाए है जिसमें टीम इंडिया की जीतने की उम्मीद बेहद ही कम थी. इसी कारण से हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को मौजूदा समय में वर्ल्ड क्रिकेट का दिग्गज ऑलराउंडर माना जाता है. हार्दिक पांड्या को लेकर रिपोर्ट्स आ रही है कि साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज के बाद इस विशेष कारण के चलते हार्दिक पांड्या संन्यास का ऐलान कर सकते है.
हार्दिक पांड्या कर सकते है संन्यास का ऐलान
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) इस समय साउथ अफ्रीका दौरे पर टी20 सीरीज खेल रही है. साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज में हार्दिक पांड्या अनौपचारिक तौर पर उप- कप्तानी की भी जिम्मेदारी निभा रहे है लेकिन उसके बावजूद रिपोर्ट्स आ रही है कि 15 नवंबर को साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज के समाप्त होने के बाद हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) क्रिकेट के एक विशेष फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर देंगे.
अफ्रीका टी20 सीरीज के बाद टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सकते है हार्दिक
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को लेकर आ रही मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दिग्गज ऑलराउंडर साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज के बाद इंटरनेशनल लेवल पर टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सकते है. साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज के बाद होने वाले बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) में हार्दिक पांड्या का चयन नहीं हुआ है. ऐसे में रिपोर्ट्स है कि हार्दिक पांड्या रेड बॉल क्रिकेट से अब हमेशा के लिए संन्यास लेने का ऐलान औपचारिक तौर पर कर सकते है.
हार्दिक पांड्या टेस्ट क्रिकेट में किया है ऐसा प्रदर्शन
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में अपने करियर की शुरुआत साल 2017 में हुए श्रीलंका दौरे पर की थी. श्रीलंका दौरे पर अपना इंटरनेशनल टेस्ट डेब्यू करने के बाद से लेकर अब तक हार्दिक पांड्या ने 11 मुकाबलो में 31.29 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 532 रन बनाए है. इस दौरान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने टेस्ट क्रिकेट में 4 अर्धशतकीय और 1 शतकीय पारी खेली है.