टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) इस समय दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में हिस्सा ले रहे हैं और इस सीरीज में ये पूरी तरह से बेअसर साबित हुए हैं। हार्दिक पंड्या के प्रदर्शन को देखने के बाद कहा जा रहा है कि, टीम इंडिया की मैनेजमेंट के द्वारा इन्हें सीरीज के आखिरी मैच की प्लेइंग 11 से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।
हालांकि इसके पहले ही हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) से जुड़ी हुई सोशल मीडिया पर एक और खबर जंगल की आग की तरह वायरल हो रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार, बीसीसीआई के द्वारा हार्दिक पंड्या के ऊपर एक मैच का प्रतिबंध लगा दिया गया है और यह सुनकर इनके समर्थक बेहद ही मायूस हो गए हैं।
Hardik Pandya के ऊपर लगा एक मैच का प्रतिबंध
टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के ऊपर प्रतिबंध की खबर तेजी के साथ मीडिया पर वायरल हो रही है और इस खबर के अनुसार, बीसीसीआई ने इन्हें एक मैच के लिए प्रतिबंधित कर दिया है। लेकिन आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, हार्दिक पंड्या के ऊपर यह प्रतिबंध किसी अंतर्राष्ट्रीय मैच में नहीं बल्कि आईपीएल में लगा है। इसी वजह से ये आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस के लिए सीजन का पहला मुकाबला नहीं खेल पाएंगे।
इस वजह से प्रतिबंधित हुए Hardik Pandya
टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस की कमान संभाले हुए थे और इस सीजन में टीम के ऊपर 3 मैचों में स्लो-ओवर का आरोप साबित हुआ था। इसी वजह से नियमों के मुताबिक टीम के कप्तान को एक मैच के लिए प्रतिबंधित कर दिया जाएगा। इसी कारण से टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या सीजन के पहले मैच में प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं बन पाए थे और इनकी जगह पर मैनेजमेंट किसी दूसरे खिलाड़ी को कप्तान नियुक्त कर सकती है।
बेहद ही शानदार हैं Hardik Pandya के आकड़े
अगर बात करें टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के आईपीएल करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए कुल 137 मैचों की 128 पारियों में 145.62 की बेहतरीन स्ट्राइक रेट और 28.69 की औसत से 2525 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 10 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। वहीं गेंदबाजी के दौरान इन्होंने 64 विकेट अपने नाम किए हैं।
इसे भी पढ़ें – W,W,W,W…..ऑस्ट्रेलिया दौरे नहीं गए विराट कोहली के चेले ने मचाया गदर, महज इतने रन देकर 9 विकेट झटके, रचा नया कीर्तिमान