ICC T20I Rankings: टीम इंडिया (Team India) ने हाल ही में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में टी20 वर्ल्ड कप का ख़िताब 17 साल के बाद अपने नाम किया है. वहीं हाल ही में आईसीसी के द्वारा जारी की गई रैंकिंग (ICC T20I Rankings) में टीम इंडिया के दिग्गज ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की बादशाहत देखने को मिली है.
वहीं दूसरी तरफ़ इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट से संन्यास लेने के कारण विराट कोहली और रोहित शर्मा को भारी नुकसान झेलना है और मौजूदा समय में टीम इंडिया (Team India) के दोनों दिग्गज खिलाड़ी टी20 फॉर्मेट के बल्लेबाज़ों की रैंकिंग में यह टॉप 20 में भी शामिल है.
हार्दिक पांड्या बने नंबर 1 टी20 इंटरनेशनल ऑलराउंडर
टीम इंडिया के दिग्गज ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने भारतीय टीम को 17 साल के बाद टी20 वर्ल्ड कप का ख़िताब जितवाने में अहम भूमिका निभाई है. हार्दिक पांड्या ने फाइनल मुक़ाबले में भी टीम इंडिया के लिए अहम मौके पर हेनरिच क्लासेन और डेविड मिलर का विकेट झटकर टीम को फाइनल मुक़ाबले में 7 रनों से मुक़ाबला जितवाने में अहम भूमिका निभाई.
हाल ही में आईसीसी (ICC T20I Rankings) के द्वारा जारी किए गए ताज़ा टी20 इंटरनेशनल के ऑलराउंडर की सूची में हार्दिक पांड्या को नंबर 1 की रैंकिंग प्राप्त हुई है. हार्दिक पांड्या ने 222 अंक के साथ श्रीलंका के कप्तान वानिंदु हसरंगा को पछाड़ा है.
रोहित- कोहली नहीं है टॉप 20 बल्लेबाज़ों में शामिल
टीम इंडिया (Team India) को अपनी कप्तानी में 17 साल के बाद टी20 वर्ल्ड कप का ख़िताब जितवाने वाले दिग्गज बल्लेबाज़ रोहित शर्मा और फाइनल मुक़ाबले में टीम इंडिया के लिए मैच विनिंग 76 रन बनाने वाले विराट कोहली हाल ही में आईसीसी (ICC T20I Rankings) के द्वारा जारी किए गए रैंकिंग की सूची में टॉप 20 बल्लेबाज़ों की लिस्ट में भी शामिल नहीं है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) लिस्ट में 36वें पायदान और विराट कोहली 40वें पायदान पर मौजूद है.
यशस्वी और सूर्यकुमार है टॉप 10 टी20 इंटरनेशनल बल्लेबाज़ों की लिस्ट में शामिल
टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज टी20 फॉर्मेट के बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव मौजूदा समय में आईसीसी रैंकिंग के आधार पर दूसरे पायदान पर मौजूद है वहीं टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल जिन्हें वेस्टइंडीज और अमेरिका में हुए टी20 वर्ल्ड कप के दौरान एक भी मुक़ाबले में प्लेइंग 11 में शामिल होने का मौका नहीं मिला.
हाल ही में जब आईसीसी ने टी20 इंटरनेशनल (ICC T20I Rankings) के बल्लेबाज़ों की लिस्ट जारी की है तो उसमें यशस्वी जायसवाल 7वें पायदान पर मौजूद है. वहीं टी20 फॉर्मेट में मौजूदा समय में वर्ल्ड क्रिकेट के नंबर 1 बल्लेबाज़ ट्रेविस हेड है.