हार्दिक पांड्या की जीवनी (Hardik Pandya Biography):
हार्दिक पांड्या, एक भारतीय क्रिकेटर हैं, जो टीम इंडिया में एक ऑलराउंडर के तौर पर खेलते हैं. वह दाएं हाथ से बल्लेबाजी करने के साथ-साथ दाएं हाथ से तेज-मध्यम गेंदबाजी भी करते हैं. हार्दिक अपनी आक्रामक बल्लेबाजी और असाधारण फील्डिंग के लिए लोकप्रिय हैं. घरेलू क्रिकेट में हार्दिक पांड्या बड़ौदा टीम के लिए खेलते हैं, जबकि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में गुजरात टाइटंस की कप्तानी संभालते हैं. पांड्या मैदान के अंदर और बाहर अपने स्वैग के लिए जाने जाते हैं. आज उन्हें दुनिया के सबसे प्रतिभाशाली ऑलराउंडरों में से एक माना जाता है.
हार्दिक पांड्या जन्म और फैमिली (Hardik Pandya Birth and Family):
भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या का जन्म 11 अक्टूबर 1993 को गुजरात के सूरत में हुआ था. उनका पूरा नाम हार्दिक हिमांशु पांड्या है. हार्दिक के पिता का नाम हिमांशु पांड्या है, जो कार इंश्योरंस का काम किया करते थे. उनकी मां का नाम नलिनी पांड्या है, जो कि हाउसवाइफ है. हार्दिक के बड़े भाई क्रृणाल पांड्या भी एक क्रिकेटर हैं और भारतीय टीम के लिए खेल चुके हैं. हार्दिक के पिता को क्रिकेट बेहद पसंद है. वह टीम इंडिया का कोई भी मैच मिस नहीं करते थे. उन्होंने अपने दोनों बेटों को क्रिकेटर बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी और फुल सपोर्ट किया. वहीं, जनवरी 2020 में हार्दिक पांड्या ने सर्बियाई भारतीय अभिनेत्री नताशा स्टेनकोविक (Natasa Stankovic) से शादी की थी. उनका एक बेटा है, जिसका नाम अगस्त्य पांड्या है.
हार्दिक पांड्या बायोग्राफी और पारिवारिक जानकारी:
हार्दिक पांड्या का पूरा नाम | हार्दिक हिमांशु पांड्या |
उपनाम | कुंगफू पांड्या |
हार्दिक पांड्या का डेट ऑफ बर्थ | 11 अक्टूबर 1993 |
हार्दिक पांड्या का जन्म स्थान | सूरत, गुजरात |
हार्दिक पांड्या की उम्र | 30 साल |
हार्दिक पांड्या के पिता का नाम | हिमांशु पांड्या |
हार्दिक पांड्या की माता का नाम | नलिनी पांड्या |
हार्दिक पांड्या के भाई का नाम | क्रृणाल पांड्या |
हार्दिक पांड्या की वैवाहिक स्थिति | विवाहित |
हार्दिक पांड्या की पत्नी का नाम | नताशा स्टेनकोविक (Natasa Stankovic) |
हार्दिक पांड्या के बेटे का नाम | अगस्त्य पांड्या |
हार्दिक पांड्या का लुक (Hardik Pandya’s looks):
रंग | सांवला |
आखों का रंग | काला |
बालों का रंग | काला |
लंबाई | 6 फुट 0 इंच |
वजन | 68 किलोग्राम |
हार्दिक पांड्या की शिक्षा (Hardik Pandya’s Education):
हार्दिक पांड्या को बचपन से ही क्रिकेट के प्रति लगाव था और पढ़ाई में बिल्कुल मन नहीं लगता था. उन्होंने बड़ौदा के एमके हाई स्कूल से 9वीं कक्षा तक पढ़ाई की है. इसके बाद उन्होंने पढ़ाई छोड़ दी और क्रिकेट प्रैक्टिस पर ही पूरा ध्यान दिया.
हार्दिक पांड्या का शुरुआती करियर:
हार्दिक पांड्या का बचपन आर्थिक तंगी और संघर्ष में गुजरा है. उनकी घर की स्थिति काफी खराब थी. हार्दिक जब 5 साल के थे तो उनके पिता हिमांशु पांड्या ने लगातार हो रहे घाटे को देखते हुए फाइनेंस का बिजनेस बंद कर दिया और परिवार समेत बड़ौदा शिफ्ट हो गए थे. बचपन में हार्दिक अपने भाई क्रृणाल पांड्या के साथ खूब क्रिकेट खेला करते थे. क्रिकेट के लिए बच्चों का जुनून देखकर उनके पिताजी ने 5 साल के हार्दिक और 7 साल के क्रृणाल का एडमिशन किरण मोरे की क्रिकेट एकेडमी में करा दिया. हार्दिक पांड्या को क्रिकेटर बनने में उनके पिताजी की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण है. ऐसा कहा जाता था कि हार्दिक बचपन में मैगी खाकर दिनभर क्रिकेट की प्रैक्टिस किया करते थे.
हार्दिक पांड्या का घरेलू क्रिकेट करियर (Hardik Pandya’s Domestic Career):
हार्दिक पांड्या ने अपने घरेलू क्रिकेट करियर की शुरुआत 2013 में बड़ौदा क्रिकेट टीम के साथ की थी. उन्होंने 2013-14 में बड़ौदा को सयैद मुश्ताक अली ट्राफी जीतने में अहम भूमिका निभाई थी. उन्होंने अपने पहले मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 11 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए. इसके बाद हार्दिक ने 8 नवंबर 2014 को विजय हजारे ट्रॉफी में गुजरात के खिलाफ लिस्ट ए क्रिकेट की शुरुआत की थी. उस मैच में उन्होंने 69 रनों की शानदार पारी खेली थी. जिसमें उन्होंने 6 चौके और दो छक्के लगाया था.
हार्दिक पांड्या का आईपीएल करियर (Hardik Pandy’s IPL Career):
घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने के बाद हार्दिक पांड्या को आईपीएल में खेलने का मौका मिला. 2015 में आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस ने उन्हें 10 लाख के बेस प्राइस पर खरीदा था. हालांकि, उस सीजन में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था, लेकिन बाद में जितने भी आईपीएल के सीजन हुए उनमें उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा. पांड्या 2015 से 2021 तक आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेले. आईपीएल 2022 की नीलामी से पहले मुंबई इंडियंस ने पांड्या को रिलीज कर दिया था. उसके बाद गुजरात टाइटंस ने मेगा ऑक्शन में हार्दिक पांड्या को 15 करोड़ रुपये की मोटी रकम देकर अपने टीम में शामिल किया और टीम का कप्तान बनाया. 2022 में पांड्या ने अपनी कप्तानी में पहले ही सीजन में गुजरात टाइटंस को आईपीएल खिताब जीताया. शेन वॉर्न के बाद वह पहले कप्तान बने जिन्होंने एक नयी टीम का नेतृत्व किया और आईपीएल ट्रॉफी जीता. उस सीजन हार्दिक ने एक अर्धशतक समेत कुल 487 रन बनाए थे. 2023 आईपीएल में भी पांड्या की कप्तानी में गुजरात की टीम फाइनल तक पहुंची और उपविजेता रही.
हार्दिक पांड्या का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर (Hardik Pandya’s International Career):
टी20 क्रिकेट–
हार्दिक पांड्या ने 22 साल की उम्र में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने टी20 अंतर्राष्ट्रीय करियर की शुरुआत की. 27 जनवरी 2016 को अपने पहले इंटरनेशनल मैच में उन्होंने दो विकेट चटकाए. इसके बाद रांची में श्रीलंका के खिलाफ अपने दूसरे टी20 मैच में उन्होंने युवराज सिंह और एमएस धोनी के आगे बल्लेबाजी की और 14 गेंदों पर 27 रन बनाकर थिसारा परेरा की गेंद पर आउट हो गए. इस दौरान उनकी आलोचना भी काफी हुई. जिसके बाद उन्होंने एशिया कप 2016 में बांग्लादेश के खिलाफ 18 गेंदों पर 31 रन बनाए और एक अहम विकेट लेकर भारत को 1 रन से जीत हासिल करने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. अगले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने 8 रन देकर 3 विकेट लिए जो उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा.
वनडे क्रिकेट–
टी20 में डेब्यू करने के 8 महीने बाद हार्दिक पांड्या ने 16 अक्टूबर 2016 को न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना पहला वनडे इंटरनेशनल मैच खेला. उस मैच में उन्होंने 32 गेंदों में 36 रन बनाए और तीन विकेट भी झटके. इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया. जिसके बाद हार्दिक भारतीय क्रिकेट टीम के अहम खिलाड़ी बन गए.
टेस्ट क्रिकेट–
हार्दिक पांड्या ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ किया था. हालांकि, उन्हें टीम में तो शामिल किया गया, लेकिन नेट प्रैक्टिस के दौरान चोटिल होने के कारण वह सीरीज से बाहर हो गए और डेब्यू नहीं कर पाये. जिसके बाद उन्होंने 26 जुलाई 2017 को श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया और पहली टेस्ट पारी में उन्होंने 49 गेंदों पर 5 चौके और 3 छक्कों की मदद से 50 रन बनाए. वहीं, इसी सीरीज के तीसरे मैच में उन्होंने पहला टेस्ट शतक (108 रन) लगाया और लंच से पहले टेस्ट शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज भी बने.
हार्दिक पांड्या का अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू (Hardik Pandya’s International Debut):
टी20 डेब्यू – 26 जनवरी 2016 ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ
वनडे डेब्यू – 16 अक्टूबर 2016 न्यूजीलैंड के खिलाफ
टेस्ट डेब्यू- 26 जुलाई 2017 श्रीलंका के खिलाफ
हार्दिक पांड्या का ओवरऑल क्रिकेट करियर (Hardik Pandya’s Career Summary):
बैटिंग–
प्रारूप | कुल मैच | पारी | कुल रन | उच्चतम स्कोर | औसत | स्ट्रइक रेट | शतक | दोहराशतक | अर्धशतक |
टेस्ट (Test) | 11 | 18 | 532 | 108 | 31.29 | 73.89 | 1 | 0 | 4 |
वनडे (ODI) | 86 | 61 | 1769 | 92 | 34.02 | 110.36 | 0 | 0 | 11 |
टी20 (T20) | 92 | 71 | 1348 | 71 | 25.43 | 139.83 | 0 | 0 | 3 |
आईपीएल (IPL) | 123 | 115 | 2309 | 91 | 30.38 | 145.86 | 0 | 0 | 10 |
बॉलिंग–
प्रारूप | कुल मैच | पारी | कुल रन | विकेट | इकॉनोमी | औसत | सर्वश्रेष्ठ |
टेस्ट (Test) | 11 | 19 | 528 | 17 | 3.38 | 31.06 | 5/28 |
वनडे (ODI) | 86 | 80 | 2960 | 84 | 5.55 | 35.24 | 4/24 |
टी20 (T20) | 92 | 81 | 1950 | 73 | 8.16 | 26.71 | 4/16 |
आईपीएल (IPL) | 123 | 81 | 1763 | 53 | 8.8 | 33.26 | 3/17 |
हार्दिक पांड्या के रिकॉर्ड (Hardik Pandya’s Records):
- वनडे डेब्यू पर प्लेयर ऑफ द मैच चुने जाने वाले चौथे भारतीय.
- भारत के लिए एक टेस्ट पारी के एक ओवर में सर्वाधिक रन (26 रन) लगाने वाले खिलाड़ी.
- लंच से ठीक पहले टेस्ट शतक बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज.
- वनडे में अर्धशतक लगाने और 4 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज.
- T20I में छठा उच्चतम स्ट्राइक रेट (115.59).
- आईपीएल के एक सीज़न में सर्वाधिक रन (2016 में 973 रन).
- एक ही T20I पारी में अर्धशतक लगाने और 4 विकेट लेने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर.
- वनडे में 1000 रन और 50 विकेट का डबल हासिल करने वाला सबसे तेज ऑलराउंडर.
हार्दिक पांड्या पसंद और नापसंद (Hardik Pandya’s Likes and Dislikes):
पसंदीदा क्रिकेटर | सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह और हरभजन सिंह |
पसंदीदा अभिनेता | अक्षय कुमार |
पसंदीदा अभिनेत्री | आलिया भट्ट |
पसंदीदा फिल्म | सुपरमैन |
पसंदीदा खाना | गुजराती खाना |
टीम के खिलाफ खेलना पसंद | पाकिस्तान |
हार्दिक पांड्या को प्राप्त अवॉर्ड (Hardik Pandya’s Awards):
2019 | अर्जुन अवॉर्ड |
2021 | आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर |
2018-19 | बीसीसीआई पॉली उमरीगर अवॉर्ड |
2018 | CEAT इंटरनेशनल T20 प्लेयर ऑफ द ईयर |
2016 | विजडन इंडिया द्वारा क्रिकेटर ऑफ द ईयर से सम्मानित |
हार्दिक पांड्या की शादी (Hardik Pandya’s Marriage):
हार्दिक पांड्या की पत्नी का नाम नताशा स्टैनकोविक (Natasa Stankovic) है, जो सर्बियाई मॉडल और अभिनेत्री है. हार्दिक और नताशा की पहली मुलाकात मुंबई के एक नाइट क्लब में हुई थी. हार्दिक को पहली ही नजर में नताशा से प्यार हो गया था. कुछ समय बाद दोनों के बीच गहरी दोस्ती हो गई और एक-दूसरे को डेट करने लगे. हार्दिक पांड्या ने दिवाली पर नताशा को अपने घर बुलाया और परिवार से मिलवाया. उसके बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया. हार्दिक ने 31 मई 2020 को लॉकडाउन के दौरान नताशा से शादी किया था. तब दोनों ने कोर्ट मैरिज की थी. हालांकि, फरवरी 2023 में हार्दिक-नताशा ने दोबरा से हिन्दु और ईसाई रिति रिवाज से शादी की. बता दें कि नताशा ने कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है. नताशा को ‘डीजे वाले बाबू’ गाना से फेम मिला था. इसके अलावा उन्हें बिग बॉस के आठवें सीजन में भी देखा गया था.
इनकी बायोग्राफी भी पढ़ें- रोहित शर्मा, शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या, शिखर धवन, सूर्यकुमार यादव
हार्दिक पांड्या अफेयर्स (Hardik Pandya’s Affairs):
हार्दिक पांड्या की लव लाइफ और उनके अफेयर के चर्चें काफी दिलचस्प रहे हैं. नताशा स्टैनकोविक से शादी से पहले कई हसीनाओं के साथ उनका नाम जुड़ चुका है.
- लिशा शर्मा–
हार्दिक पांड्या का पहला कथित अफेयर कोलकाता की मॉडल लिशा शर्मा के साथ जुड़ा था. दोनों के बीच रिश्ते को लेकर खूब चर्चा होती थी. उस समय सोशल मीडिया पर दोनों की काफी तस्वीरें वायरल हुई थी. हालांकि, पांड्या ने इस रिलेशनशिप को सिरे से नकारते हुए कहा था कि वह किसी को डेट नहीं कर रहे हैं और अपने खेल पर ध्यान दे रहे हैं.
- ईशा गुप्ता–
बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता के साथ एक समय हार्दिक पांड्या के अफेयर की चर्चा काफी सुर्खियां बटोरी थी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दोनों एक-दूसरे को लंबे समय तक डेट भी किया और शादी तक बात पहुंच गई थी, लेकिन कभी सार्वजनिक तौर पर उन्होंने अपने इस रिश्ते के बारे में बात नहीं की. बाद में दोनों ने अपने रिश्ते को खत्म कर लिया.
- एली अवराम–
हार्दिक पांड्या का बॉलीवुड एक्ट्रेस एली अवराम के साथ के अफेयर की चर्चा खूब हुई थी. दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे थे और कई बार दोनों को एक साथ स्पॉट किया गया था. दोनों कई विज्ञापनों में साथ काम भी कर चुके हैं. इस दौरान इनकी मुलाकात भी खूब होती थी. लेकिन बाद में दोनों का रिश्ता खत्म हो गया.
- परिणीति चोपड़ा–
हार्दिक पांड्या और बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा के अफेयर को लेकर मीडिया में खूब खबरें उड़ी थी. दोनों को कई मौकों पर एक-साथ देखा भी देखा गया था. हालांकि, अफेयर के सवालों पर दोनों ने कभी कोई बयान नहीं दिया.
- उर्वशी रौतेला–
बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला के साथ भी हार्दिक पांड्या का नाम जुड़ चुका है. उर्वशी और हार्दिक के बीच अफेयर की चर्चा की सबसे बड़ी वजह दोनों को कई बार एक साथ देखा जाना था. दोनों एक साथ पार्टियों में जाने के अलावा इवेंट्स में भी शामिल होते थे. हालांकि, उर्वशी ने इन सभी खबरों को महज एक अफवाह बताया.
हार्दिक पांड्या से जुड़े विवाद (Hardik Pandya’s Controversy):
भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या को अपने करियर में कई विवादों का सामना करना पड़ा है. कुछ प्रमुख विवादों को नीचे शामिल किया गया है-
- कॉफी विद करण–
हार्दिक पंड्या और केएल राहुल एक लोकप्रिय टॉक शो ‘कॉफी विद करण’ में पहुंचे थे. शो के होस्ट करन जौहर ने दोनों क्रिकेटर्स से उनकी निजी जिंदगी के बारे में बताने को कहा था. तब उन्होंने महिलाओं को लेकर कुछ विवादास्पद और लैंगिक टिप्पणी की थी, जिसके चलते उनकी काफी आलोचना हुई थी. वहीं, पंड्या और केएल राहुल दोनों को ऑस्ट्रेलिया दौरे के बीच में बीसीसीआई द्वारा निलंबित कर दिया गया था और 24 घंटों के भितर उनसे जवाब मांगा गया था. इसके लिए हार्दिक ने ट्विटर पर माफी भी मांगी थी.
- नस्लवाद के आरोप–
हार्दिक पांड्या पर एक क्रिकेट मैच के दौरान नस्लवादी टिप्पणी करने का आरोप लगाया गया है, जिसके कारण उन्हें कुछ समय के लिए खेल से प्रतिबंधित कर दिया गया था. इसके अलावा हार्दिक अपने विवादास्पद बयानों के चलते कई बार विवादों में घिर चुके हैं.
हार्दिक पंड्या की नेटवर्थ (Hardik Pandya’s Networth):
हार्दिक पांड्या अपने शानदार लाइफस्टाइल को लेकर फैंस के बीच काफी मशहूर हैं. बचपन में भले ही उन्होंने कई मुश्किलों का सामना किया हो, लेकिन आज वह करोड़ों के मालिक हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, हार्दिक पांड्या की कुल नेटवर्थ 11 मिलियन डॉलर यानी करीब 91 करोड़ रुपये है. उनकी सालाना आय लगभग 15 करोड़ रुपये है. उनकी कमाई का मुख्य जरिया BCCI और IPL से मिलने वाली सैलरी है. हार्दिक पांड्या को बीसीसीआई के कॉन्ट्रैक्ट के तहत ग्रेड-C वाले खिलाड़ियों में रखा गया है, जिससे उन्हे सालाना 1 करोड़ रुपये मिलते हैं. इसके अलाव उन्हें भारतीय टीम के लिए खेले प्रत्येक मैच फीस के रूप में भी लाखों मिलते हैं.
हार्दिक पांड्या को 2022 आईपीएल में गुजरात टाइटंस ने 5 करोड़ रुपये में खरीदा था.IPL में उन्हें गुजरात टाइटंस की ओर से 15 करोड़ बतौर फीस मिलती है. इसके अलावा हार्दिक ब्रांड एंडोर्समेंट के जरिए भी खूब कमाई करते हैं. हार्दिक पांड्या के पास वडोदरा में एक आलीशान घर भी है. गुजरात में वडोदरा के पॉश इलाकेदिवालीपुरा में उन्होंने 2016 में करीब 6000 वर्ग फीट का घर खरीदा था. इस घर की कीमत करीब 12 करोड़ रुपये आंकी गई है.
हार्दिक पंड्या की कुल सम्पत्ति (Net worth) | लगभग 91 करोड़ रुपये |
सालाना आय (Annual Income) | लगभग 15 करोड़ रुपये |
टेस्ट मैच फीस | 15 लाख रुपये |
वनडे मैच फीस | 6 लाख रुपये |
टी20 मैच की फीस | 3 लाख रुपये |
आईपीएल | 15 करोड़ रुपये |
हार्दिक पांड्या ब्रांड एंडोर्समेंट लिस्ट (Hardik Pandya Brand Endorsements):
- Dream11
- Boat
- Oppo
- Monster Energy
- Hala Play
- Gulf Oil
- Star Sports
- Gillette
- Zaggle
- Sin Denim
हार्दिक पांड्या कार कलेक्शन (Hardik Pandya Car Collection):
क्रिकेट के अलावा हार्दिक पांड्या को महंगी कारों का शौक है. उनके स्टाइल की तरह उनका कार कलेक्शन भी शानदार है. हार्दिक पंड्या के कार कलेक्शन में लगभग 6 करोड़ रुपये से ज्यादा की रोल्स रॉयस (Rolls Royce), 4 करोड़ कीमत वाली लैम्बोर्गिनी (Lamborghini Huracan EVO) के अलावा Audi A6, Range Rover Vogue, Jeep Compass, Mercedes G-wagon, Porsche Cayenne और Toyota Etios कार शामिल है.
हार्दिक पांड्या घड़ी कलेक्शन (Hardik Pandya’s Watch Collection):
भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या लग्जरी घड़ियों के शौकीन हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पांड्या के पास जो सबसे महंगी घड़ी है, उसकी कीमत 10.8 करोड़ रुपये है. हार्दिक की सबसे पसंदीदा घड़ी पटेक फिलिप नॉटिलस क्रोनोग्रफ़ 5711 (Patek Philippe Nautilus Platinum 5711) है. जिसकी कीमत लगभग पांच करोड़ रुपये है. हार्दिक के पास 2.2 करोड़ की Patek Philippe Nautilus Time Travel Chronograph और रोलेक्स ऑयस्टर परपेचुअल डेटोना कॉस्मोग्राफ (Rolex Oyster Perpetual Daytona Cosmograph) भी है. इस घड़ी की कीमत एक करोड़ रुपये से ज्यादा है. इसके अलाव हार्दिक के पास Richard Mille RM 11-03 watching (87 लाख), Patek Philippe Nautilus Chronograph watch (65 लाख) और Rolex Daytona Stainless Steel (10 लाख) है.
हार्दिक पांड्या के बारे में रोचक तथ्य (Interesting Facts About Hardik Pandya):
- हार्दिक पांड्या जब महज 5 साल के थे तो उनके पिता सूरत में कार फाइनेंसिंग का काम बंद करके बड़ौदा शिफ़्ट हो गए थे. वहां उन्होंने हार्दिक और कृणाल को किरण मोरे क्रिकेट अकादमी में दाख़िला करवाया था.
- बेहद कम लोग जानते हैं कि हार्दिक पांड्या 9वीं क्लास में फेल हो गए थे. इसके बाद उन्होंने पढ़ाई नहीं की और क्रिकेट में अपना करियर बनाने पर पूरी तरीके से फोकस किया.
- 18 साल की उम्र तक हार्दिक पांड्या लेग स्पिनर के तौर पर खेला करते थे. लेकिन बाद में अपने कोच की सलाह पर उन्होंने तेज गेंदबाजी करने का फैसला किया.
- हार्दिक पांड्या इंटरनेशनल क्रिकेट में आने से पहले गुजरात के गांवों में पैसों के लिए क्रिकेट खेला करते थे. जहां वह 400 रुपये लिया करते थे.
- हार्दिक पांड्या और क्रृणाल पांड्या को पॉकेट मनी के तौर पर केवल 10 रुपये मिलते थे, जिसके कारण वह लंच में केवल मैगी खाया करते थे.
- हार्दिक पांड्या पहली बार रणजी ट्रॉफी में नवंबर 2013 में बड़ौदा टीम में शामिल हुए थे. इसके बाद वह सिर्फ 19 साल की उम्र में IPL की टीम मुंबई इंडियंस में शामिल हो गए.
- आईपीएल 2019 में हार्दिक पांड्या ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेलते हुए 17 गेंदों में सबसे तेज हाफ सेंचुरी बनाई थी. इस मैच में उन्होंने 34 गेंदों में 91 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई थी.
- आठवें स्थान पर बल्लेबाजी करते हुए टेस्ट में 86 गेंदो पर शतक बनाने वाले ये भारत के पहले बल्लेबाज हैं. इसी मैच में उन्होंने एक ओवर में 26 रन भी बनाए थे.
- हार्दिक पांड्या पहले 228 नंबर जर्सी से खेला करते थे, लेकिन बाद में उन्होंने अपना जर्सी नंबर 33 कर लिया.
- शादी से पहले हार्दिक पांड्या का लगभग 3 से 4 अभिनेत्रियों के साथ अफेयर था.
हार्दिक पांड्या की पिछली 10 पारियां (Hardik Pandya’s last 10 Innings):
मैच | फॉर्मेट | बैटिंग | बॉलिंग | तारीख |
---|---|---|---|---|
बांग्लादेश के खिलाफ | एकदिवसीय | – | 0/8 | 19 अक्टूबर 2023 |
पाकिस्तान के खिलाफ | एकदिवसीय | – | 2/34 | 14 अक्टूबर 2023 |
अफगानिस्तान के खिलाफ | एकदिवसीय | – | 2/43 | 11 अक्टूबर 2023 |
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ | एकदिवसीय | 11* | 1/28 | 08 अक्टूबर 2023 |
इंग्लैंड के खिलाफ | एकदिवसीय | – | – | 30 सितंबर 2023 |
श्रीलंका के खिलाफ | एकदिवसीय | – | 3/3 | 17 सितंबर 2023 |
श्रीलंका के खिलाफ | एकदिवसीय | 5 | 1/14 | 12 सितंबर 2023 |
पाकिस्तान के खिलाफ | एकदिवसीय | – | 1/17 | 10 सितंबर 2023 |
नेपाल के खिलाफ | एकदिवसीय | – | 1/34 | 04 सितंबर 2023 |
पाकिस्तान के खिलाफ | एकदिवसीय | 87 | – | 02 सितंबर 2023 |
हमें पूरी उम्मीद है कि आपको हार्दिक पांड्या की जीवनी (Hardik Pandya’s Biography in Hindi) पसंद आया होगा. अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ साझा कर सकते हैं.
FAQs:
Q. हार्दिक पांड्या का जन्म कब और कहां हुआ था?
A. हार्दिक पांड्या का जन्म 11 अक्टूबर 1993 को गुजरात के सूरत शहर में हुआ था.
Q. हार्दिक पांड्या की उम्र कितनी है ?
A. 30 साल
Q. हार्दिक पांड्या के पत्नी का क्या नाम है?
A. नताशा स्टैनकोविक
Q. हार्दिक पांड्या के बेटे का क्या नाम है?
A. अगस्त्या पंड्या
Q. हार्दिक पांड्या का जर्सी नंबर क्या है?
A. 33
Q. हार्दिक पांड्या का भाई कौन है?
A. क्रृणाल पांड्या, हार्दिक पांड्या के सगे भाई हैं.
Q. हार्दिक पांड्या की कुल संपत्ति कितनी है?
A. रिपोर्ट्स के मुताबिक, हार्दिक पांड्या की कुल संपत्ति लगभग 91 करोड़ रुपये है.
हार्दिक पांड्या का करियर और उनकी उपलब्धियाँ बेहद प्रेरणादायक हैं। अगर आप भी अपनी किस्मत आजमाना चाहते हैं तो betting without license पर जाकर विभिन्न खेलों पर दांव लगा सकते हैं।
ये भी पढ़ें- KL Rahul की जीवनी, उम्र, रिकॉर्ड, पत्नी, नेटवर्थ, परिवार और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां
ये भी पढ़ें- जसप्रीत बुमराह का जीवन परिचय, उम्र, पत्नी, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, फैमिली और कुछ दिलचस्प बातें