Hardik Pandya: सोमवार को मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का मैच काफी रोमांचक रहा। जिसमें अंत में मुंबई को जीत के लिए 12 गेंदो पर 28 रन चाहिए थे लेकिन आरसीबी ने मैच को पलटते हुए मुकाबले को 12 रनों से अपने नाम कर लिया।
एक बार फिर से एमआई के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने एलएसजी के खिलाफ तिलक वर्मा को क्यों रिटायर्ड आउट किया था इस बात का खुलासा किया। इस चुप्पी तोड़ते हुए उन्होंने प्रेस को इस बात पर जवाब दिया।
जानिए तिलक वर्मा पर क्या बोले Hardik Pandya
मैच हारने के बाद हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को कई सवालो का सामना करना पड़ा। जिसका उन्होंने जवाब दिया। हालांकि इसी बीच हार्दिक एलएसजी के खिलाफ पिछले मैच में तिलक वर्मा के रिटायर आउट पर हार्दिक ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए बोला कि तिलक वर्मा का वाकई कमाल के बल्लेबाज हैं। उस मैच में बहुत कुछ हुआ जो लोगो नहीं पता।
हार्दिक ने आगे कहा कि वह एक टैक्निकल फैसला था। दरअसल लोगों को यह नही पता कि उनकी उंगली में तेज गेंद लगी जिस कारण उनकी गेंद में दर्द था। हालांकि आज के मैच में तिलक ने बहुत बेहतर पारी खेली। यह खेल ऐसा है कि इसमें पावरप्ले में रन बनाना महत्वपूर्ण है।
क्या था पूरा मामला
दरअसल इससे पहले 4 अप्रैल को मुबंई इंडियंस बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुकाबला खेला गया था। उस मैच के 19वें ओवर में तिलक वर्मा को रिटायर्ड आउट करके बाहर बुला लिया गया था। बता दें उस मैच में वह खराब फॉर्म से जूझ रहे थे। तिलक उस मैच में 1-1 रन के लिए तरस रहे थे। जिसके बाद उन्हें रिटायर्ड आउट कर बाहर बुलाना एक ज्वलंत मुद्दा बन गया। हालांकि कोच ने इसका खुलासा किया था कि यह उनका फैसला था।
MI का जारी है फ्लॉप शो
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) में की कप्तानी में मुंबई इंडियंस लगातार मैच हार रही है। एमआई एक और हार के साथ प्वाइंट्स टेबल में आठवें स्थान पर है। एमआई के बल्लेबाज पावर प्ले में रन बनाने में नाकाम हो रहे हैं। जिस कारण बाद में टीम पर दबाव बनता है।
साथ ही एमआई के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा भी लगातार फ्लॉप हो रहे हैं। एमआई को जल्द ही अपनी रणनीति में बदलाव करना होगा ताकि वह लीग में वापसी कर सके। अगर ऐसा नहीं हुआ तो मुंबई लीग में ज्यादा लंबे समय तक टिक नहीं सकेगी।
यह भी पढ़ें: हर आईपीएल चमकता था ये खिलाड़ी, लेकिन इस सीजन CSK में जाकर हो गया बुरी तरह फ्लॉप