टीम इंडिया के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर्स में से एक हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज से कप्तानी से हटा दिया गया था। इनकी जगह पर सूर्यकुमार यादव को भारतीय टीम का नया कप्तान नियुक्त किया गया था। कप्तानी से हटने के बाद भी हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के प्रदर्शन में किसी भी प्रकार की गिरावट नहीं आई और इन्होंने इस सीरीज में शानदार खेल दिखाया था।
हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के बारे में यह खबर आ रही है कि, टीम इंडिया की मैनेजमेंट के द्वारा इन्हें एक बार फिर से भारतीय टीम में बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। इस खबर को सुनने के बाद सभी समर्थक बेहद ही खुश नजर आ रहे हैं।
Hardik Pandya को मिल सकती है दोबारा टीम इंडिया की कप्तानी
पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर यह खबर आ रही है कि, बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) दोबारा भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी सौंपी जा सकती है। इस खबर को सुनने के बाद हार्दिक के सभी समर्थक बेहद ही खुश नजर आ रहे हैं। कहा जा रहा है कि, बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा काफी सोच विचार करने के बाद ही इन्हें टीम इंडिया में यह जिम्मेदारी सौंपी जा रही है।
Suryakumar Yadav हो गए हैं चोटिल
टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) बुची बाबू टूर्नामेंट के दौरान बुरी तरह से चोटिल हो गए थे। इसके बाद से ही मैनेजमेंट के द्वारा इन्हें आराम दिया जा रहा है। कहा जा रहा है कि, बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 सीरीज के लिए भी ये पूरी तट से फिट नहीं हो पाएंगे और इसी वजह से इनकी जगह पर हार्दिक पंड्या को कप्तानी का चेहरा माना जा रहा है।
पहले भी कप्तानी कर चुके है Hardik Pandya
टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने इससे पहले भी कई मर्तबा भारतीय टीम के लिए कप्तानी की है। हार्दिक पंड्या ने बतौर कप्तान 16 टी20 मैचों में भारतीय टीम के लिए कप्तानी की है और इस दौरान 10 मैचों में इन्होंने भारतीय टीम के लिए जीत हासिल की है। इसके अलावा 5 मैचों में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है जबकि एक मैच टाई घोषित किया गया था।
इसे भी पढ़ें – टी20 के बाद जडेजा का ODI-टेस्ट करियर भी हुआ खत्म, गंभीर ने खोजा तगड़ा रिप्लेसमेंट, लगाता लंबे छक्के, हर ओवर चटकाता विकेट