Team India: न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज के बाद भारत को कई देशों के साथ सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के बाद भारत का शेड्यूल बहुत ही व्यस्त होने वाले है। टीम इंडिया (Team India) को इस सीरीज के बाद साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के साथ भिड़ना है। उसके बाद भारत को इस अगस्त 2025 में बांग्लादेश के साथ तीन वनडे और तीन टी20 सीरीज खेलनी है। जिसके लिए बीसीसीआई जल्द ही टीम की घोषणा कर सकती है।
हार्दिक पांड्या होंगे T20 के कप्तान?
अगस्त में होने वाले बांग्लादेश सीरीज के लिए टीम के स्टार ऑलराउंडर को टी20 टीम का कप्तान बनाया जा सकता है। बता दें कि टी20 विश्व कप जीतने के बाद टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टी20 फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी, जिसके बाद से यह कयास लगाए जा रहे थे कि टी20 टीम के अगले कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) में से कोई एक होगा।
इस लिस्ट में हार्दिक के नाम की चर्चा ज्यादा थी क्योंकि हार्दिक विश्व विजेता टीम के उपकप्तान भी थे, हालांकि ऐसा नहीं हुआ और सूर्यकुमार यादव को टीम का कप्तान बनाया गया। लेकिन अब भारत को अगले साल 2025 में बांग्लादेश के साथ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। जिसके लिए यह कयास लगाए जा रहे हैं कि उस सीरीज में भारत के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) हो सकते हैं।
रिंकू सिंह (Rinku Singh) हो सकते हैं उपकप्तान
भारतीय टीम के खिलाड़ी रिंकू सिंह (Rinku Singh) टी20 के शानदार बल्लेबाज हैं। उन्होंने टी20 में शानदार पारियां खेली हैं, जिसके आधार पर उन्हें टीम का उपकप्तान बनाया जा सकता है। टीम के पूर्व विकेटकीपर कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के बाद रिंकू टीम में उनकी ही तरह फिनिशर का काम करते हैं। वह मिडिल ऑर्डर में टीम को संभालने की प्रबल क्षमता रखते हैं।
यह होगी संभावित टीम
संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, नितिश रेड्डी, हार्दिक पांड्या (कप्तान), रियान पराग, रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, वाशिंगटन सुंदर, जितेश शर्मा (वकेटकीपर), वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, रवि बिश्नोई।