Hardik Pandya: टीम इंडिया ने अभी हाल ही में साउथ अफ्रीका को उनके ही घर में करारी हार का स्वाद चखाते हुए चार मैचों की टी20 सीरीज को 3-1 से अपने नाम किया। सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में टीम इंडिया का प्रदर्शन इस सीरीज में शानदार रहा।
सीरीज में टीम के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का प्रदर्शन सामान्य दिखा। टी20 वर्ल्ड कप से वापसी करने वाले हार्दिक को लेकर यह खबरें आ रही हैं कि वह साउथ अफ्रीका सीरीज के बाद संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। क्या है इस खबर के पीछे की पूरी कहानी आईए इस आर्टिकल में जानते हैं –
कब ले रहे Hardik Pandya संन्यास
दुनिया के बेस्ट ऑलराउंडर में से एक हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) आय दिन खबरें से घिरे रहते हैं। इस बार उनके संन्यास को लेकर खबर सामने आ रही है। कहा जा रहा है कि वह जल्द ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं। टीम इंडिया 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया के साथ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेलने वाली है।
WTC नजरिए से महत्वपूर्ण इस सीरीज के लिए भी हार्दिक को टीम में शामिल नहीं किया गया है। हार्दिक ने लंबे समय से टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला है। ऐसा कहा जा रहा है कि हार्दिक अपनी फिटनेस और वाइट बॉल क्रिकेट पर ज्यादा ध्यान देना चाहते हैं जिस कारण वह टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं।
किस कारण नहीं खेलना चाहते Hardik टेस्ट क्रिकेट!
हार्दिक पांड्या ने अपना आखिरी टेस्ट साल 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। इंग्लैंड दौरे के बाद हार्दिक ने दोबारा टेस्ट क्रिकेट में वापसी नहीं की। उन्होंने अपनी फिटनेस को देखते हुए यह फैसला किया था। उन्होंने इंजरी से वापसी करने के बाद से टेस्ट फॉर्मेट में हिस्सा नहीं लिया। वह टी20 और वनडे मुकाबलों में ही फोकस करना चाहते हैं।
क्या ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में करेंगे वापसी?
हालांकि इन सब खबरों के बीच हार्दिक पांड्या को रेड बॉल के साथ प्रैक्टिस करते देखा गया है। जिससे यह अंदाजा लगाया जा रहा था कि ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए हार्दिक पांड्या को बुलावा आ सकता है लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ।
इसके बाद भारत को 2025 में इंग्लैंड दौरे पर जाना है, जहां पर तेज गेंदबाज वाले ऑलराउंडर की आवश्कता होगी। तो यह संभावना जताई जा रही है कि हार्दिक उस सीरीज से टेस्ट फॉर्मेट में वापसी कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: चोट के बाद केएल राहुल लौटेंगे भारत वापस, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए उड़ान भरेगा 24 साल का ये नया ओपनर