Hardik Pandya: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम के साथ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेल रही है, जोकि बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच में भारत की हालत काफी खराब दिखाई दे रही है, जिस वजह से सभी भारतीय फैंस काफी दुःखी हैं।
लेकिन इसी कड़ी में अब एक और खबर सामने आ रही है, जिसके अनुसार भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास ले सकते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर सारा माजरा क्या है और क्या हार्दिक वाकई टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने जा रहे हैं।
टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं Hardik Pandya
बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) साल 2018 में आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट में खेलते दिखाई दिए थे। लेकिन उसके बाद से अभी तक वह टेस्ट टीम में वापसी नहीं कर सकें हैं। हार्दिक ने अपनी फिटनेस की वजह से टेस्ट टीम में एंट्री नहीं की है और अब खबर आ रही है कि उन्होंने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला कर लिया है। हालांकि अभी तक आधिकारिक तौर पर इसको लेकर कुछ नहीं कहा गया है। मगर ऐसा होने के काफी आसार दिखाई दे रहे हैं।
इस वजह से टेस्ट को अलविदा कह सकते हैं हार्दिक
दरअसल, हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने साल 2017 में श्रीलंका के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था और 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी बार खेलते दिखाई दिए थे। इसके बाद इंजर्ड होने की वजह से वह टेस्ट से दूर हो गए और फिटनेस को ध्यान में रखते हुए उन्होंने अभी तक इस फॉर्मेट में वापसी करने का फैसला नहीं किया है। ऐसे में काफी आसार हैं कि वह इस फॉर्मेट को अलविदा कह सकते हैं।
कुछ ऐसा है हार्दिक का टेस्ट करियर
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के टेस्ट करियर की बात करें तो अब तक उन्होंने 11 टेस्ट मैचों की 18 पारियों में 532 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 108 के बेस्ट स्कोर के साथ 1 शतक और 4 अर्धशतक निकला है। वहीं 11 मैचों में उन्होंने 17 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया है।
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया में जगह ना मिलने से गुस्से में आए ईशान किशन, इस देश से खेलने का बनाया मन, जल्द होंगे रवाना