Hardik Pandya: भारतीय क्रिकेट बोर्ड दुनिया की सबसे बड़ी और धनी क्रिकेट बोर्ड में से एक है. भारतीय टीम के लिए इंटरनेशनल लेवल पर खेलने वाले सभी खिलाड़ी करोड़पति है. ऐसे में उनकी लाइफ स्टाइल भी कई क्रिकेट समर्थकों के लिए एक खूबसूरत सपने के सामान है. ऐसे में आज हम भारतीय खिलाड़ियों के द्वारा खरीदी गई लक्सरी कार के बारे में बताने वाले है. जिनकी कीमत करोड़ो में है.
वहीं हम इस आर्टिकल के मध्याम से आपको एक ऐसे भारतीय खिलाड़ी के बारे में भी बताने वाले है जिनके पास विराट कोहली (Virat Kohli) और महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) से भी महंगी गाड़ी है. जिसकी कीमत भारतीय बाजार में 10 करोड़ रूपये है. अगर आप भी उस भारतीय खिलाड़ी और उनके पास मौजूद लक्सरी कार के फीचर्स के बारे में जानना चाहते है तो आप नीचे दिए गए सेक्शन को देख सकते है.
कोहली- धोनी से महंगी गाड़ी चलाते है हार्दिक पांड्या
टीम इंडिया के दिग्गज ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की बात करें तो उनके पास भारतीय खिलाड़ियों में सबसे महंगी गाड़ी मौजूद है. उनके पास रॉल्स रॉयस फ़ैन्टम कार है, जिसकी कीमत भारतीय बाजार में करीब 9.5 करोड़ रुपये है. वहीं उस गाड़ी पर लगने वाले सभी टैक्स के बाद उस गाड़ी की कीमत करीब 10 करोड़ बन जाती है.
यह फीचर्स हार्दिक पांड्या की गाड़ी को बनाते है लाजवाब
ऐसे तो सभी भारतीय खिलाड़ियों के पास लक्सरी गाड़ियों का कलेक्शन है लेकिन हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के रॉल्स रॉयस फ़ैन्टम कार की बात करें तो उसमें 6.8 लीटर का V12 इंजन लगा हुआ है तो 300 KMPH की रफ़्तार से भी चलने में सक्षम है. वहीं हार्दिक पांड्या के अन्य कार के कलेक्शन की बात करें तो उनके पास लेम्बोर्गिनी ह्यूराकन ईवो, रेंज रोवर वोग, मर्सिडीज़-एएमजी जी 63, और ऑडी ए6 भी मौजूद है.
धोनी और कोहली के पास भी मौजूद है लक्सरी कार का कलेक्शन
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की बात करे तो उनके पास 12 कार है. जिस्मे उनके पास निसान जोंगा, हमर एच2, ऑडी क्यू 7, रोल्स रॉयस सिल्वर ब्रेथ टू, जीप चेरोकी ट्रैकहॉक,पजेरो, महिंद्रा और मारुति ब्रांड की कई महंगी कारों के अलावा फोर्ड मस्टैंग 1970 , पोंटिएक फायरबर्ड ट्रांस एम मौजूद है.
वहीं विराट कोहली (Virat Kohli) के पास भी ऑडी R8 एलएमएक्स, ऑडी A8L W12 क्वाट्रो, लैंड रोवर वॉग, ऑडी RS5, ऑडी Q7 के अलावा दो बेंटले कारें भी शामिल हैं. लेम्बोर्गिनी गेलार्डो और टोयोटा फार्च्यूनर उनके कार कलेक्शन में मौजूद है.