Hardik Pandya: इंडियन प्रीमियर लीग के सीजन 17 यानी आईपीएल 2024 में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का प्रदर्शन उम्मीद से काफी अधिक खराब रहा था। बीते सीजन यह टीम अंक तालिका में सबसे नीचे थी। लेकिन सभी उम्मीद कर रहे हैं कि इस आईपीएल सीजन यह टीम कुछ ख़ास करेगी और शायद ट्रॉफी भी जीत ले।
लेकिन आईपीएल 2025 के शुरुआत से पहले ही इस टीम को काफी बड़ा झटका लग गया है, क्योंकी इस टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या पर बैन लगा दिया गया है। तो आइए जानते हैं कि आखिर सारा मामला क्या है और इस हाल में इसकी कप्तानी कौन कर सकता है।
आईपीएल 2025 से पहले Hardik Pandya पर लगा बैन

मालूम हो कि आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है और 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस को अपना पहला मैच 23 मार्च को खेलना है। 23 मार्च को मुंबई की टक्कर चेन्नई सुपर किंग्स से होने वाली है। लेकिन इस मैच में कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) खेलते दिखाई नहीं दे सकेंगे। चूंकि उनपर एक मैच का बैन लगा हुआ है।
इस वजह से लगा है हार्दिक पांड्या पर बैन
दरअसल, आईपीएल 2024 में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने एक या दो नहीं बल्कि 3 मैचों में समय सीमा के अंदर गेंदबाजी फिनिश नहीं की थी, जिस वजह से उनपर स्लो ओवर रेट के चलते एक मैच का बैन लगा हुआ है। इसके चलते वह आईपीएल 2025 के अपने पहले मैच में नहीं खेल सकेंगे।
ऐसे में इस दौरान इस टीम को लीड करने की जिम्मेदारी सूर्यकुमार यादव संभाल सकते हैं। चूंकि इस टीम को पहले भी लीड कर चुके हैं। साथ ही साथ वह इस समय इंडियन टी20 टीम की भी कप्तानी कर रहे हैं।
आईपीएल 2025 के लिए मुंबई इंडियंस की टीम
हार्दिक पांड्या, रोहित शर्मा, तिलक वर्मा, ट्रेंट बोल्ट, नमन धीर, रॉबिन मिंज, रीस टॉपले, श्रीजीत कृष्णन, राज अंगद बावा, लिजाद विलियम्स, विग्नेश पुथुर, जसप्रीत बुमराह, अल्लाह गजनफर, दीपक चाहर, सूर्यकुमार यादव, रयान रिकेल्टन, विल जैक, अश्विनी कुमार, मिशेल सेंटनर, सत्यनारायण राजू, बेवॉन जैकब्स, अर्जुन तेंदुलकर और कर्ण शर्मा।
यह भी पढ़ें: मुंबई इंडियंस को लगा बड़ा झटका, IPL 2025 का शुरूआती मैच नहीं खेलेंगे हार्दिक-बुमराह, ये खिलाड़ी होगा कप्तान