Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

कमेंटेटर मुरली कार्तिक पर भड़के हार्दिक पांड्या, बीच मैदान में दिखाई उंगली, कैमरे के सामने लगाई सरेआम डांट

कमेंटेटर मुरली कार्तिक पर भड़के Hardik Pandya, बीच मैदान में दिखाई उंगली, कैमरे के सामने लगाई सरेआम डांट

Hardik Pandya: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज का दूसरा टी20 रायपुर में खेला गया। इस मुकाबले में टीम इंडिया ने 7 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की। भारत ने बल्लेबाजों के दम पर 209 के टारगेट को बड़ी आसानी से 28 गेंदें शेष रहते हासिल कर लिया और सबसे तेज 200 प्लस का सफल रन चेज किया।

हालांकि, इस मुकाबले के शुरू होने से पहले की एक क्लिप काफी वायरल हो रही है, जो टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और सीरीज में कमेंट्री कर रहे पूर्व भारतीय क्रिकेटर मुरली कार्तिक की है।

मुरली कार्तिक पर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) भड़के

कमेंटेटर मुरली कार्तिक पर भड़के Hardik Pandya, बीच मैदान में दिखाई उंगली, कैमरे के सामने लगाई सरेआम डांट

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और मुरली कार्तिक की जो क्लिप वायरल हो रही है, उसे लेकर दावा किया जा रहा है कि भारतीय ऑलराउंडर किसी चीज को लेकर काफी गुस्सा हैं और अपनी भड़ास मुरली पर निकाल रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि हार्दिक अभ्यास जर्सी में बल्ला लेकर मैदान पर आते हैं, तभी उनकी मुलाकात मुरली से होती है।

पहले तो हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और मुरली कार्तिक हाथ मिलाते हैं। इसके बाद हार्दिक पीछे चलते जाते हैं लेकिन मुरली से लगातार कुछ कहते नजर आते हैं। इस दौरान हार्दिक ने मुरली को उंगली भी दिखाई और अपनी बात कहते रहते। इस बीच ऐसा लग रहा था जैसे मुरली अपनी बात हार्दिक को समझाना चाह रहे हों लेकिन हार्दिक कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थे। मुरली आखिरी तक अपनी बात समझाते नजर आए लेकिन हार्दिक उससे ज्यादा प्रभावित नहीं दिखे। ऐसे में सोशल मीडिया पर फैंस दावा कर रहे हैं कि हार्दिक को जरूर किसी बात को लेकर मुरली पर गुस्सा आया। वहीं, कुछ फैंस यह भी कह रहे हैं कि हार्दिक ने अपने इस रवैये से मुरली का अपमान किया है।

आप भी देखें वीडियो: 

बता दें कि रायपुर टी20 में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को बल्लेबाजी की जरूरत नहीं पड़ी, क्योंकि अन्य बल्लेबाजों ने उनकी बारी आने भी नहीं दी। हालांकि, हार्दिक ने गेंदबाजी में जरूर कमाल किया और हाई स्कोरिंग मैच में तीन ओवर में 25 रन देकर एक विकेट भी झटका। हार्दिक ने काफी अच्छी गति से गेंदबाजी की, जिसकी कई बार कमेंट्री में भी तारीफ हुई।

निजी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं हार्दिक पांड्या

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) मैदान के अंदर तो चर्चा में रहते ही हैं लेकिन मैदान के बाहर भी अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियां बटोरने में पीछे नहीं रहते। नताशा स्टेनकोविक से तलाक के बाद, हार्दिक का नाम कई लड़कों से जुड़ा। इन लड़कियों में बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे और ब्रिटिश सिंगर जैस्मीन वालिया भी शामिल रहीं। हालांकि, हार्दिक ने कभी आधिकारिक तौर पर हिंट नहीं दिया। हालांकि, अब उनकी लाइफ में माहिएका शर्मा की एंट्री हो गई है, जो एक मॉडल हैं। जानकरी के मुताबिक दोनों ने सगाई भी कर ली है।

पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर भी ये दोनों एक-दूसरे की तस्वीरें पोस्ट करते नजर आए हैं। वहीं, मैच के दौरान भी माहिएका को हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की हौसलाअफजाई करते हुए देखा गया है। ऐसे में साफ़ है कि ये दोनों काफी सीरियस रिलेशनशिप में हैं।

FAQs

हार्दिक पांड्या की मुरली कार्तिक से बहस कहां हुई?
रायपुर
न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 में हार्दिक पांड्या ने किस कीवी खिलाड़ी को आउट किया?
मार्क चैपमैन

यह भी पढ़ें: ईशान की बल्लेबाजी के कायल हुए सूर्यकुमार यादव, टी20 वर्ल्ड कप से पहले संजू के लिए बजी खतरे की घंटी, कप्तान ने इशारों-इशारों में कह दी बड़ी बात

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!