Hardik Pandya
Hardik Pandya

IPL फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) इन दिनों अपनी टीम के लिए शानदार खेल दिखा रहे हैं और टीम को पिछले 2 मैचों में मिली जीत में इनकी बल्लेबाजी का बड़ा योगदान है। कहा जा रहा है कि, हार्दिक पंड्या के लिए आईपीएल का यह सीजन बहुत अधिक खास है क्योंकि अगर वो इसमें फेल हो गए तो फिर उन्हें T20 World Cup की टीम में मौका नहीं दिया जाएगा।

बीते कुछ दिनों से हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने जुड़ी हुई एक खबर सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रही है और उस खबर के अनुसार, हार्दिक पंड्या एक बार फिर से चोटिल हो गए हैं। हार्दिक के चोटिल होने की खबर को सुनने के बाद सभी खेल प्रेमी बहुत अधिक मायूस हो गए हैं।

Advertisment
Advertisment

IPL के दौरान चोटिल हुए हार्दिक पंड्या

Hardik Pandya

टीम इंडिया के बेहतरीन ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) IPL में अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित कर रहे हैं और उनकी बल्लेबाजी की बदौलत ही टीम को 2 मैचों में जीत मिली है। लेकिन पिछले कुछ मैचों से हार्दिक पंड्या ने गेंदबाजी करना छोड़ दिया है और इसी वजह से कहा जा रहा है कि, वो चोटिल ही गए हैं और इसी वजह से वो गेंदबाजी नहीं कर रहे हैं। हार्दिक की फिटनेस को लेकर पूर्व कीवी खिलाड़ी साइमन डुल ने भी सवाल खड़े किए हैं।

पूरी तरह से फिट नहीं हार्दिक

पूर्व कीवी खिलाड़ी साइमन डुल ने क्रिकबज़ से बातचीत के दौरान इस बात का खुलासा किया कि, हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने शुरुआती मैचों में गेंदबाजी की थी लेकिन अब उन्होंने गेंदबाजी करना पूरी तरह से छोड़ दिया है। इससे यह साफ जाहिर होता है कि, वो अभी भी पूरी तरह से फिट नहीं हैं। इसके आगे उन्होंने कहा कि, मैं इस बात को लेकर आश्वस्त हूँ कि, हार्दिक अभी भी उसी दर्द से गुजर रहा है। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, हार्दिक पंड्या बांग्लादेश के खिलाफ वर्ल्डकप के मैच में चोट की वजह से बाहर हो गए थे और उन्होंने करीब 5 महीनों के बाद टीम में वापसी की है।

Advertisment
Advertisment

कुछ इस प्रकार है हार्दिक का प्रदर्शन

IPL के इस सत्र में मुंबई इंडियंस के नवीनतम कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया है और खेले गए 5 मुकाबलों में उन्होंने 32.25 की औसत और 153.57 के स्ट्राइक रेट से 129 रन बनाए हैं। इस दौरान इनके बल्ले से 11 चौके और 6 शानदार छक्के भी निकले हैं। वहीं गेंदबाजी की बात करें तो इन्होंने इस सत्र में महज 1 ही विकेट अपने नाम किया है।

इसे भी पढ़ें – ‘यहाँ मेरी कोई अहमियत नहीं…’ IPL पर लगा गंदा दाग, चैंपियन के बयान ने लगाई आग

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...