Hardik Pandya: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर और आईपीएल में मुंबई इंडिंयस के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद भी खुश नहीं है. चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया ने न्यूज़ीलैंड को फाइनल मैच में धुल चटाकर एक और बार चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम कर ली है.
अब टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के मामले में सबसे ऊपर जा चुकी है. लेकिन इसके बाद हार्दिक पांड्या को ख़ुशी नहीं बल्कि उन्होंने अब अपने नए टारगेट के बारे में भी खुलासा कर दिया है. तो चलिए जानते हैं कि क्या हैं हार्दिक पांड्या का अगला लक्ष्य?
Hardik Pandya का चैंपियंस ट्रॉफी जीतने का सपना हुआ पूरा
हार्दिक पांड्या ने बीसीसीआई के साथ एक वीडियो में बातचीत करते हुए बताया है कि 2017 में मैं चैंपियंस ट्रॉफी जीतने से चूक गया था लेकिन अब मैं ये गर्व से कह सकता हूँ कि मैं भी अब चैंपियंस ट्रॉफी विनर हूँ. साल 2017 का फाइनल भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया था जिसमें पाकिस्तान ने टीम इंडिया को एकतरफा मुकाबले में हराया था. हालाँकि हार्दिक ने इस मैच में काफी अच्छी बल्लेबाजी की थी लेकिन जडेजा के साथ बल्लेबाजी करते समय वो रनआउट हो गए थे और तब उनका सपना टूट गया था.
5-6 ट्रॉफी और जीतनी है- हार्दिक पांड्या
View this post on Instagram
चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद बीसीसीआई ने हार्दिक के साथ वीडियो जारी किया था. जिसमें उन्होंने आगे कहा था कि 2024 में मैंने टी20 कप जीतने के बाद कहा था कि अभी हमारा सपना पूरा नहीं हुआ है और अभी हमें 5-6 आईसीसी ट्रॉफी और जीतनी है.
टी20 वर्ल्ड कप में भी हार्दिक ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था और उन्होंने फाइनल में हेनरिक क्लासेन और डेविड मिलेर का विकेट लेकर टीम इंडिया को चैंपियन बनाने में मदद की थी. हालाँकि इस चैंपियंस ट्रॉफी में हार्दिक की इतनी जरुरत नहीं पड़ी थी लेकिन उसके बाद भी उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी जिताने में काफी महत्वपूर्ण योगदान दिया था.
फिर से मुंबई को खिताब जिताना चाहेंगे हार्दिक पांड्या
हार्दिक पांड्या को पिछले सीजन मुंबई इंडियंस की टीम ने गुजरात टाइटंस की टीम से ट्रेड किया था. जिसके बाद मुंबई के खिलाड़ियों के साथ साथ फैंस भी काफी खफा हो गये थे और उसके बाद उन्होंने हार्दिक को मैदान में जमकर बू किया था. मुंबई इंडियंस की टीम पिछले सीजन सबसे आखिरी पायदान पर रही थी लेकिन इस सीजन अब उनका लक्ष्य मुंबई को एक और ट्रॉफी जिताने का होगा.
मुंबई और चेन्नई के पास बराबर ट्रॉफी है और वो इस बार ख़िताब जिताकर चेन्नई से एक कदम आगे निकलना चाहेंगे. इस बार मुंबई का पहला मैच भी अपने चिर प्रतिद्वंदी चेन्नई सुपर किंग्स के साथ 23 मार्च को ही है. मुंबई की टीम पिछले 4 साल से एक भी ख़िताब नहीं जीती है.
Also Read: भारत के चैंपियंस ट्रॉफी जीतते ही देश में पसरा मातम, विराट कोहली के कारण एक स्कूली छात्रा की हुई मौत!