Hardik Pandya: टीम इंडिया ने अभी हाल ही में साउथ अफ्रीका के साथ 4 मैचों की टी20 सीरीज खेली है। जिसमें भारत ने अफ्रीका को उसके ही घर में जाकर 3-1 से करारी शिकस्त दी थी। इस सीरीज के बाद भारत को अब अगले साल टी20 सीरीज खेलना है। टीम इंडिया को बांग्लादेश के साथ अगस्त 2025 में 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के लिए क्या हो सकती है संभावित टीम इंडिया-
क्या Hardik Pandya होंगे कप्तान?
टीम इंडिया को अगले साल अगस्त में बांग्लादेश के साथ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलना है इस सीरीज के लिए टी20 टीम के कप्तान के तौर पर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को चुना जा सकता है। हालांकि मौजूदा समय में इंटरनेशनल टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव हैं। बांग्लादेश छोटी टीम है जिसके आगे कप्तान सूर्या को आराम दिया जा सकता है। जिस कारण टीम की कमाल अनुभवी ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को सौंपा जा सकता है।
हर्षित-अर्जुन को मिल सकता है डेब्यू
भारतीय टीम के युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा (Harshit Rana) और अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) को इस सीरीज में डेब्यू का मौका मिल सकता है। दोनों ही गेंदबाज मौजूदा समय में का काफी शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। हर्षित को उनके प्रदर्शन के आधार पर इंटरनेशनल टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू मिल चुका है। इसके बाद अगर अर्जुन की बात करें तो उन्हें भी इस सीरीज में डेब्यू का मौका दिया जा सकता है। अगर अर्जुन इसी अंदाज में गेंदबाजी करते रहे तो वह जल्द ही टीम का हिस्सा होंगे।
संभावित टीम इंडिया
हार्दिक पांड्या (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, अर्जुन तेंदुलकर, हर्षित राणा।
यह भी पढ़ें: BGT के तुरंत बाद इंग्लैंड के खिलाफ 3 ODI खेलेगी भारत, ये 15 खिलाड़ी होंगे हिस्सा! चक्रवर्ती-जायसवाल का डेब्यू