Hardik Pandya
Hardik Pandya

टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) इस समय चैंपियन ट्रॉफी में हिस्सा ले रहे हैं। इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम के लिए ये तीसरे प्रमुख तेज गेंदबाज की भूमिका को निभा रहे हैं और इसके साथ ही बल्लेबाजी के दौरान भी ये अपना योगदान दे रहे हैं। पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए हार्दिक पांड्या ने खास रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया। अब हार्दिक के द्वारा बनाए गए इस रिकॉर्ड की चर्चा हर एक जगह पर की जा रही है, इस रिकॉर्ड को अपने नाम कर हार्दिक पंड्या ने एक खास सूची में भी अपनी जगह बनाई है।

Hardik Pandya ने खास रिकॉर्ड को किया अपने नाम

Hardik Pandya

भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच में अपनी गेंदबाजी से एक खास रिकॉर्ड स्थापित किया है। दरअसल बात यह कि, भारतीय ऑलराउंडर ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 200 विकेटों के आंकड़े को छू लिया हैं। हार्दिक ने ये विकेट क्रिकेट के तीनों ही प्रारूपों में मिलाकर लिए हैं, हालांकि पिछले कुछ सालों से ये टेस्ट टीम के साथ नहीं जुड़े हुए हैं और ये अब सिर्फ सीमित ओवरों की क्रिकेट में हिस्सा लेते हुए दिखाई देते हैं। पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए हार्दिक पंड्या ने 2 विकेट अपने नाम किए हैं।

बेहद ही शानदार है Hardik Pandya का क्रिकेट करियर

अगर बात करें टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार है। इन्होंने अपने अभी तक करियर में खेले गए कुल 11 टेस्ट मैचों में 31.05 की औसत से 17 विकेट अपने नाम किए हैं।

वहीं ओडीआई क्रिकेट की बात करें तो इन्होंने 91 मैचों की 85 पारियों में 5.56 की इकॉनमी रेट और 35.36 की औसत से कुल 89 विकेट अपने नाम किए हैं और इसके साथ ही टी20 की बात करें तो इन्होंने 114 मैचों की 102 पारियों में 8.20 की इकॉनमी रेट और 26.43 की औसत से 94 विकेट अपने नाम किए हैं।

दूसरी तरफ बल्लेबाजी की बात करें तो इन्होंने टेस्ट में 31.29 की औसत से 532 रन बनाए हैं, ओडीआई में इन्होंने 32.96 की औसत और 111.22 की स्ट्राइक रेट से 1813 रन बनाए हैं। वहीं टी20 में इन्होंने 141.67 की स्ट्राइक रेट और 27.87 की औसत से 1812 रन बनाए हैं।

इसे भी पढ़ें – W,W,W,W,W..’ न्यूजीलैंड की इज्ज़त तार-तार, बांग्लादेश जैसी छोटी टीम के आगे किया सरेंडर, 60 रन पर ढेर हुए सभी बल्लेबाज

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...