Hardik Pandya gets angry at the paparazzi: भारतीय टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या इंजरी से उबर चुके हैं और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 9 दिसंबर यानी आज से शुरू हो रही पांच मैचों की टी20 सीरीज से इंटरनेशनल लेवल पर वापसी करेंगे। फैंस हार्दिक को टीम इंडिया की जर्सी में देखने के लिए उत्साहित हैं लेकिन इससे पहले कुछ ऐसा हो गया है, जिसके कारण हार्दिक ने पपराज़ी (मीडिया) पर जमकर भड़ास निकाली है।
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के गुस्से की वजह से उनकी गर्लफ्रेंड माहिका शर्मा का एक आपत्तिजनक वीडियो का वायरल होना है, जिसमें उनका ऐसा मोमेंट कैद हो गया है, जो नहीं होना चाहिए था। इसी वजह से हार्दिक ने पापराज़ी पर अपना गुस्सा जाहिर किया है।
पपराज़ी ने Hardik Pandya की गर्लफ्रेंड का आपत्तिजनक एंगल से लिया वीडियो

दरअसल, हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की गर्लफ्रेंड माहिका शर्मा एक मॉडल हैं और उनका सार्वजनिक स्थानों पर स्पॉट होना आम बात है। सोमवार (8 दिसंबर) की रात उनका एक वीडियो सामने आया, जिसमें वो बांद्रा में स्थित एक रेस्टोरेंट से बाहर निकल रही थीं। इस दौरान जब वो सीढ़ियों से उतर रही थीं, तो Oops मोमेंट का शिकार हो गईं। माहिका ने शॉर्ट ड्रेस पहनी हुई थी, इसी वजह से सीढ़ियों से उतरते समय हल्का वार्डरोब मालफंक्शन हो गया, जिसके कारण उनका ‘ऊप्स मोमेंट’ कैमरे में कैद हो गया।
माहिका शर्मा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। हालांकि, उनके बॉयफ्रेंड हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को यह बात नागवार गुजरी है और उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी लंबा-चौड़ा नोट शेयर करते पपराज़ी को इस तरह की चीजों से बचने की सलाह दी है और मानवता का ध्यान में रखने की बात कही है।
आप भी देखें माहिका शर्मा का वायरल वीडियो:
స్టన్నింగ్ లుక్ లో Hardik Pandya Girlfriend Mahieka Sharma #MahiekaSharma #HardikPandya #ReelTalk #OIUpdates #Oneindiatelugu pic.twitter.com/JrMwLxiRou
— oneindiatelugu (@oneindiatelugu) December 9, 2025
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने इंस्टाग्राम पर नोट शेयर करते हुए कही ये बात
पपराज़ी द्वारा अपनी गर्लफ्रेंड के ऊप्स मोमेंट वाले एंगल को कैद करने पर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर नोट शेयर कर लिखा,
“मैं समझता हूं कि पब्लिक फिगर होने का मतलब है कि आपको ध्यान और निगरानी झेलनी पड़ती है। यह उसी जीवन का हिस्सा है जिसे मैंने चुना है। लेकिन आज एक ऐसी घटना हुई जिसने सारी सीमाएं लांघ दीं। माहिका सिर्फ बांद्रा के एक रेस्टोरेंट में सीढ़ियों से नीचे उतर रही थीं, तभी पपराज़ी ने उन्हें ऐसे एंगल से कैप्चर करने की कोशिश की, जिस एंगल से किसी भी महिला की फोटो नहीं ली जानी चाहिए। एक निजी पल को सस्ते सनसनीखेज़ कंटेंट में बदल दिया गया।”
हार्दिक ने आगे लिखा,
“यह बात इस बारे में नहीं है कि किसने क्या क्लिक किया, या कौन सी हेडलाइन बनेगी। यह बेसिक सम्मान की बात है। महिलाओं को गरिमा मिलनी चाहिए। हर इंसान की अपनी सीमायें होती हैं और उनका सम्मान होना चाहिए। मेरे उन मीडिया भाइयों के लिए, जो हर दिन कड़ी मेहनत करते हैं—मैं आपकी मेहनत की इज्जत करता हूं और हमेशा सहयोग भी करता हूं । लेकिन मैं आप सबसे हाथ जोड़कर निवेदन करता हूं कि थोड़ा और संवेदनशील बनें। हर चीज को कैप्चर करने की ज़रूरत नहीं होती। हर एंगल से तस्वीर लेना जरूरी नहीं होता। इस इंडस्ट्री में थोड़ा मानवीय व्यवहार बनाए रखें।”
हार्दिक पांड्या की इंस्टाग्राम स्टोरी का स्क्रीनशॉट:
🚨 INSTAGRAM STORY OF HARDIK PANDYA 🚨 pic.twitter.com/7XDRC5JodD
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 9, 2025
स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने जिस तरह का संदेश अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी से दिया है, उससे साफ़ जाहिर होता है कि उन्हें अपनी गर्लफ्रेंड का पपराज़ी द्वारा ऊप्स मोमेंट कैद करना बिलकुल भी रास नहीं आया है।