टीम इंडिया के बेहतरीन ऑलराउंडर में से एक हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने भारतीय टीम के लिए आखिरी टेस्ट मैच साल 2018 में खेला था। इसके बाद से ही हार्दिक पांड्या भारतीय टेस्ट टीम से बाहर चल रहे हैं। हालांकि इस दरमियान कई बार मैनेजमेंट के द्वारा इन्हें टेस्ट टीम में शामिल करने की बात की गई मगर इन्होंने फिटनेस का हवाला देते हुए राब्ता कर लिया।
लेकिन अब खबरें आई है की टीम इंडिया (Hardik Pandya) का यह खतरनाक ऑलराउंडर एक बार फिर से टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने को बेताब बैठा है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो हार्दिक पांड्या भारतीय टीम के लिए इंग्लैंड में टेस्ट क्रिकेट खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं।
Hardik Pandya की हो सकती है वापसी
इस वक्त ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है और अगर इस सीरीज को अपने नाम कर भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाती है। तो फिर ऐसी संभावनाएं है की हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को इस फाइनल मुकाबले के लिए स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है। कहा जा रहा है कि, चयनकर्ताओं के द्वारा इनकी ऑलराउंड काबिलियत को देखते हुए ही यह मौका दिया जा सकता है। इंग्लैंड की कंडीशन में हार्दिक पांड्या टीम इंडिया के लिए मैच विनर साबित हो सकते हैं।
इस खिलाड़ी को रिप्लेस कर सकते हैं Hardik Pandya
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा हर्षित राणा को मौका दिया गया है। लेकिन इस सीरीज में हर्षित राणा ने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है इसी वजह से कहा जा रहा है कि अब उनकी जगह पर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को ही भारतीय टेस्ट टीम में तरजीह दी जाएगी। हार्दिक पांड्या नंबर 6 पर आक्रामक बल्लेबाजी के साथ ही भारतीय टीम के लिए प्लेइंग इलेवन में चौथे तेज गेंदबाज के रूप में नजर आ सकते हैं इन्होंने इसके पहले भी भारतीय टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में कई मर्तबा बेहतरीन खेल दिखाया है।
बेहद ही शानदार हैं Hardik Pandya के आकडे
अगर बात करें टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए कुल 11 टेस्ट मैचों की 17 पारियों में 31.29 की औसत और 73.28 के स्ट्राइक रेट से 532 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने एक शतकीय और 4 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। वहीं गेंदबाजी के दौरान इन्होंने 17 विकेट अपने नाम किए हैं।
इसे भी पढ़ें – सिडनी टेस्ट में भारतीय फैंस को पड़ सकता हैं रोना, रोहित शर्मा के साथ 100 शतक बनाने वाला खिलाड़ी भी कर सकता संन्यास का ऐलान