Posted inक्रिकेट न्यूज़

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद संन्यास ले सकते हार्दिक पांड्या, अब नहीं खेलना चाहते भारत के लिए क्रिकेट

Hardik Pandya
Hardik Pandya

टीम इंडिया (Team India) के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) वर्ल्डकप में बांग्लादेश के खिलाफ गेंदबाजी के दौरान बुरी तरह से चोटिल हो गए थे और उनकी बिगड़ती हुई हालत को देखकर टीम मैनेजमेंट ने उन्हें मेडिकल टीम की देख रेख में भेज दिया था। मेडिकल टीम ने कुछ दिनों के बाद इस बात की पुष्टि की थी कि, हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को लिगामेंट टियर 1 इंजरी हो गई है और इस वजह वो पूरे वर्ल्डकप से बाहर हो गए थे ।

हाल ही मे खबर आई थी कि, हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की इंजरी में अभी कोई अपडेट नहीं है और उन्हें ठीक तरीके से रिकवर होने के लिए अभी भी 16 से 18 हफ्ते लग सकते हैं। इसी वजह से आईपीएल में भी उनकी उपलब्धता को लेकर संदेह उत्पन्न है लेकिन कहा जा रहा है कि, हार्दिक पंड्या टी 20 वर्ल्डकप (T20 World Cup) में टीम इंडिया के लिए खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं। हालांकि इसके साथ ही यह भी खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है कि, टी 20 वर्ल्डकप के बाद हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) अपने अन्तर्राष्ट्रीय करियर को विराम लगा सकते हैं।

जल्द संन्यास का ऐलान कर सकते हैं Hardik Pandya

Hardik Pandya
Hardik Pandya

टीम इंडिया (Team India) के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) का क्रिकेट करियर इंजरी की वजह से बहुत प्रभावित रहा है और इसी वजह से इन्होंने कभी भी टीम इंडिया के लिए वो प्रदर्शन नहीं किया जो इनका कैलिबर है। हार्दिक पंड्या के बारे में कहा जा रहा है कि, ये टी 20 वर्ल्डकप के बाद अपने टेस्ट करियर को विराम लगा सकते हैं।

हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने अपने करियर का आखिरी टेस्ट मैच साल 2018 में खेला था और तभी से पर्याप्त फिटनेस न होने की वजह से इन्होंने टेस्ट क्रिकेट खेलने से मना कर दिया है। साल 2020-21 ‘बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी’ के दौरान मैनेजमेंट ने इन्हें टेस्ट टीम से जुडने के लिए बोला था लेकिन फिटनेस की वजह से इन्होंने मना कर दिया।

कुछ ऐसा है Hardik Pandya का टेस्ट करियर

अगर बात करें हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के टेस्ट करियर की टो इनका टेस्ट करियर बहुत ही बेहतरीन रहा है और बतौर ऑलराउंडर इन्होंने टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है। हार्दिक पंड्या ने टीम इंडिया के लिए खेले गए 11 टेस्ट मैचों की 18 पारियों में 532 रन बनाए हैं और इस दौरान इनके बल्ले से 1 शतकीय और 4 अर्धशतकीय पारियाँ निकली हैं। वहीं गेंदबाजी की बात करें तो हार्दिक पंड्या ने 19 टेस्ट पारियों में 31.05 की औसत से 17 विकेट अपने नाम किए हैं।

इसे भी पढ़ें – भारत-अफ्रीका सीरीज के बीच इस खिलाड़ी को पाया गया रेप का दोषी, अब होगी जेल, मिलेगी फांसी

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!