Hardik Pandya out of big tournament before Champions Trophy, this is the reason for his leave from the team

Hardik Pandya: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज के बाद से ही इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर चल रहे हैं। लेकिन वह लगातार घरेलू क्रिकेट में खेलते दिखाई दे रहे थे। हाल ही में वह सयैद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेलते दिखाई दिए थे और उनका प्रदर्शन भी काफी उन्दा रहा था।

लेकिन अब वह घरेलू क्रिकेट के एक बहुत बड़े टूर्नामेंट में खेलते दिखाई नहीं देंगे, जिसकी वजह से चैंपियंस ट्रॉफी में उनके प्रदर्शन पर काफी असर पड़ सकता है। तो आइए जानते हैं कि आखिर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) किस टूर्नामेंट में खेलते दिखाई नहीं देने वाले हैं।

इस टूर्नामेंट में खेलते दिखाई नहीं देंगे Hardik Pandya

hardik pandya

दरअसल, हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) बीते कुछ समय से गजब के लय में दिखाई दे रहे हैं। लेकिन वह विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 के शुरुआती मैचों में खेलते दिखाई नहीं दे सकेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वह निजी कारणों की वजह से इस टूर्नामेंट के शुरुआती मैचों से बाहर हो गए हैं। हालांकि अभी यह कन्फर्म नहीं है कि वह अंतिम मैचों के लिए वापस से टीम का हिस्सा बनेंगे या फिर नहीं। लेकिन अगर वह इस टूर्नामेंट में खेलते दिखाई नहीं देंगे तो भारत को काफी नुकसान हो सकता है।

इस वजह से हो सकता है भारत को नुकसान

मालूम हो कि हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) साल 2023 वर्ल्ड कप में आखिरी बार बांग्लादेश के खिलाफ कोई वनडे मुकाबला खेलते दिखाई दिए थे। ऐसे में वनडे फॉर्मेट में अपनी फॉर्म और काबिलियत को टेस्ट करने के लिए उन्हें विजय हजारे ट्रॉफी में खेलना काफी जरूरी है। अगर वह इस टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेंगे तो भारत को काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है।

21 दिसम्बर को होगा टूर्नामेंट का आगाज

बताते चलें कि विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 सीजन की शुरुआत 21 दिसम्बर से होने वाली है और इस टूर्नामेंट में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की घरेलू टीम बरोड़ा अपना पहला मैच त्रिपुरा से खेलने वाली है। ऐसे में देखना होगा कि कुंग फु पांड्या कब तक अपनी टीम के साथ जुड़ेंगे।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6….. केरला के लिए संजू सैमसन की ऐतिहासिक पारी, 50 ओवर क्रिकेट में ठोके 212 रन, उड़ाए 21 चौके 10 छक्के