चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से हार्दिक पांड्या हुए बाहर! इस वजह से अब टीम इंडिया में देखना तक नहीं चाहते रोहित-गंभीर 1

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya): आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पाकिस्तान की मेजबानी में खेली जानी है और इसके लिए भारत के नए हेड कोच गौतम गंभीर अभी से ही तैयारियों में जुटे हुए हैं क्योंकि चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारत को मात्र 6 वनडे मैच खेलने हैं और ऐसे में इसी दौरान टीम का सही संतुलन खोजना होगा.

टीम के कार्यक्रम को देखते हुए अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) टीम में उन खिलाड़ियों को टीम में शामिल करेगा, जो चैंपियंस ट्रॉफी से पहले विजय हजारे में बेहतरीन प्रदर्शन करेगा. ऐसे में अब दिग्गज हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) पर भी बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है.

Advertisment
Advertisment

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान के पास है मेजबानी के अधिकार

बता दें कि आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मेजबानी के अधिकार पाकिस्तान को दिए हैं और ये टूर्नामेंट पूरी तरह से पड़ोसी देश में खेला जाना है. दरअसल, पाकिस्तान को 28 सालों बाद कोई भी आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी करने के अधिकार मिले हैं.

पाकिस्तान ने आखिरी बार साल 1996 में भारत और श्रीलंका के साथ मिलकर वनडे वर्ल्ड कप को होस्ट किया था और उसके बाद से अब जाकर उन्हें किसी भी मेजर टूर्नामेंट की मेजबानी की थी और अब उन्हें 28 सालों बाद ऐसा करने का एक बार फिर से मौका मिला है.

Hardik Pandya चैंपियंस ट्रॉफी से हो सकते हैं बाहर

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से हार्दिक पांड्या हुए बाहर! इस वजह से अब टीम इंडिया में देखना तक नहीं चाहते रोहित-गंभीर 2

दरअसल, टाइम्स ऑफ़ इंडिया की एक रिपोर्ट सामने आयी है, जिसमें ये कहा गया है कि विजय हजारे ट्रॉफी 2024 में BCCI हार्दिक पांड्या की गेंदबाजी पर अपनी नजर रखेगी और ये देखेगी कि वे किस तरह से गेंदबाजी करते हैं.

Advertisment
Advertisment

क्रिकेट बोर्ड की इस पर पैनी नजर रहेगी कि वे टूर्नामेंट में 10 ओवर की गेंदबाजी करते हैं या नहीं. पांड्या ने आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में बेहतरीन गेंदबाजी की थी लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी वनडे फॉर्मेट में खेली जानी है और ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ये चाहेंगे कि वे 10 ओवर की गेंदबाजी कर सकते हैं या नहीं.

अगर हार्दिक अपने कोटा के 10 ओवर पूरे नहीं कर पाते हैं तो उनका खेलना बहुत ही मुश्किल हो जाएगा. ऐसे में रोहित और गंभीर उन्हें टीम से बाहर कर सकते हैं और उनका चैंपियंस ट्रॉफी में खेलना मुश्किल हो जाएगा.

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान जायेगी टीम इंडिया

बता दें कि भले ही चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान के पास है लेकिन अब तक ये साफ़ नहीं हो सका है कि टीम इंडिया पाकिस्तान के दौरे पर जायेगी या नहीं. अगर BCCI के रवैये की बात करें तो फिलहाल ऐसा होता हुआ नहीं दिख रहा है और ये टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल पर खेला जा सकता है.

यह भी पढ़ें: WTC फाइनल मुकाबले के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान! शार्दुल ठाकुर और हार्दिक पांड्या की सरप्राइज एंट्री