हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya): इंडिया और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे 5 मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला राजकोट के मैदान पर अब 28 जनवरी को खेला जाएगा। दूसरे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने शानदार जीत हासिल की और सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है।
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले 2 मैचों में स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) आउट ऑफ फॉर्म नजर आए हैं। उनका प्रदर्शन गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में ही खराब रही है। जिसके चलते अब तीसरे मुकाबले में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की छुट्टी हो सकती है और उनको एक खतरनाक ऑलराउंडर रिप्लेस कर सकता है।
Hardik Pandya की हो सकती है छुट्टी
टीम इंडिया अब राजकोट के मैदान पर सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगी। क्योंकि, 5 मैचों की सीरीज में टीम इंडिया 2-0 से आगे चल रही है और अब राजकोट के मैदान पर सीरीज पर कब्जा जमाना चाहेगी। लेकिन तीसरे मुकाबले में ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को जगह नहीं मिल सकती है।
क्योंकि, पहले दोनों मैचों में हार्दिक ने अपने प्रदर्शन से काफी निराश किया है। हार्दिक पांड्या पहले टी20 मुकाबले में काफी महंगे रहे और उन्होंने 42 खर्च किए थे और 2 विकेट झटके थे। वहीं, दूसरे टी20 मुकाबले में बल्लेबाजी में फ्लॉप रहे और महज 7 रन बनाकर आउट हो गए थे।
इस खिलाड़ी को मिल सकती है जगह
इंग्लैंड टी20 सीरीज में ऑलराउंडर खिलाड़ी के रूप में नितीश रेड्डी को मौका मिला था। लेकिन चोट के चलते नितीश रेड्डी पुरे सीरीज से बाहर हो गए। जिसके चलते अब उनकी जगह शिवम दुबे को मौका दिया गया है।
शिवम दुबे का टी20 इंटरनेशनल करियर बेहद ही शानदार रहा है। जिसके चलते अब राजकोट के मैदान पर हार्दिक पांड्या की जगह शिवम दुबे को प्लेइंग 11 में मौका दिया जा सकता है। शिवम दुबे ने घरेलु क्रिकेट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया और उन्होंने अपनी बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी में भी प्रभावित किया है।
इंग्लैंड के खिलाफ T20I श्रृंखला के लिए भारत की अपडेटेड टीम
सूर्यकुमार यादव (C), अक्षर पटेल (VC), संजू सैमसन (WK), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रमनदीप सिंह।