Hardik Pandya: मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए आईपीएल 2024 का सीजन बेहद ही खराब रहा था. मुंबई इंडियंस की फ्रेंचाइजी ने हार्दिक पांड्या को आईपीएल ऑक्शन 2024 से पहले गुजरात टाइटंस से ट्रेड करके अपनी टीम में शामिल किया था लेकिन बतौर कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को जिम्मेदारी देना मुंबई इंडियंस के लिए कुछ सफल नहीं रहा.
जिस कारण से अब मीडिया में यह रिपोर्ट्स आ रही है कि मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की फ्रेंचाइजी हार्दिक पांड्या को रिलीज कर सकती है. वहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट्स यह भी दावा कर रही है कि हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) आईपीएल क्रिकेट में इस फ्रेंचाइजी से जुड़ने का भी फैसला कर सकते है.
रोहित होंगे रिटेन तो हार्दिक को MI करेगी रिलीज
मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने फ्रेंचाइजी ने आईपीएल 2024 के सीजन से पहले कप्तानी की जिम्मेदारी छिनकर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को प्रदान कर दी थी लेकिन पिछले सीजन हार्दिक पांड्या की कप्तानी में मुंबई इंडियंस का जो हाल रहा था.
उसके बाद ऐसा माना जा रहा है कि मुंबई इंडियंस की फ्रेंचाइजी हार्दिक पांड्या को आईपीएल ऑक्शन 2025 (IPL Auction 2025) से पहले रिलीज कर सकती है वहीं पूर्व कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को अगले 3 साल के लिए एक बार फिर अपनी फ्रेंचाइजी में रिटेन कर सकती है.
पंजाब किंग्स लगा सकती है हार्दिक पांड्या का दांव
पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने इंटरनेशनल समेत घरेलू क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. ऐसे में अब पंजाब किंग्स की फ्रेंचाइजी को भी नए कप्तान की जरूरत है. जिसको ध्यान में रखते हुए पंजाब किंग्स की फ्रेंचाइजी हार्दिक पांड्या के मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) से रिलीज होने की स्थिति में अपने साथ जोड़ने का फैसला कर सकती है. अगर ऐसा होता है पंजाब किंग्स हार्दिक पांड्या की आईपीएल क्रिकेट में तीसरी फ्रेंचाइजी होगी.
आईपीएल क्रिकेट की फ्लॉप टीमों में से एक है पंजाब किंग्स
पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की फ्रेंचाइजी की बात करें तो पिछले 17 आईपीएल संस्करण में से पंजाब किंग्स की टीम केवल एक ही सीजन के फाइनल तक पहुंच पाई है. वहीं दूसरी तरफ आईपीएल (IPL) क्रिकेट में पंजाब किंग्स की हिस्ट्री की बात करें तो फ्रेंचाइजी केवल 2 सीजन ही प्लेऑफ़ में अपनी जगह बना पाने में कामयाब रही है. जिस कारण से पंजाब किंग्स (Punjab Kings) को आईपीएल क्रिकेट की सबसे फ्लॉप फ्रेंचाइजी में से एक माना जाता है.