Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

हार्दिक पांड्या की सालों बाद वापसी, गिल कप्तान, साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान!

Hardik Pandya returns after years, Gill captain, Team India announced for Test series against South Africa!

Team India – आपको बता दे भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने नवंबर-दिसंबर 2025 में होने वाली साउथ अफ्रीका बनाम भारत टेस्ट सीरीज के लिए संभावित टीम इंडिया (Team India) का ऐलान कर दिया है। बता दे यह 2 मैचों की टेस्ट सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC 2025-27) का हिस्सा होगी और इसे लेकर फैन्स में जबरदस्त उत्साह है।

वहीं सबसे बड़ी खबर यह है कि ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की लगभग सात साल बाद टेस्ट टीम में वापसी हो रही है। वहीं, शुभमन गिल को एक बार फिर टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी सौंपी गई है। तो आइये इस बारे में कुछ और दिलचस्प बातें जाने। 

साउथ अफ्रीका के खिलाफ शुभमन गिल हो सकते है कप्तान 

हार्दिक पांड्या की सालों बाद वापसी, गिल कप्तान, साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान! 1दरअसल, इंग्लैंड के खिलाफ 2025 की ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज में 4 शतक जड़कर शुभमन गिल ने यह साबित कर दिया कि वह सिर्फ एक अच्छे बल्लेबाज ही नहीं बल्कि धैर्यवान और रणनीतिक सोच वाले बेहतरीन कप्तान भी हैं। क्यूँकि उनके नेतृत्व में इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया और अब चयनकर्ताओं ने एक बार फिर उन पर भरोसा जताते हुए साउथ अफ्रीका जैसी चुनौतीपूर्ण सीरीज के लिए कप्तानी सौंप सकती है।

Also Read – एशिया कप से पहले क्रिकेट छोड़ गया एक दिग्गज, BCCI ने ट्वीट कर दी दुखभरी खबर

बता दे गिल इस समय बेहतरीन फॉर्म में हैं और उनसे उम्मीद होगी कि वह अपनी बल्लेबाजी के साथ-साथ नेतृत्व में भी टीम इंडिया (Team India) को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने का दम रखते है। 

हार्दिक पांड्या की टेस्ट क्रिकेट में वापसी

वहीं साल 2018 में इंग्लैंड दौरे के बाद से हार्दिक पांड्या ने टेस्ट क्रिकेट नहीं खेली है। दरअसल, चोटों से जूझने के कारण वह लंबे समय तक टीम इंडिया (Team India) से बाहर रहे। हालांकि, अब वह पूरी तरह फिट हैं और उनकी गेंदबाजी और बल्लेबाजी क्षमता को देखते हुए चयनकर्ताओं ने उन्हें साउथ अफ्रीका सीरीज में मौका देने का विचार विमर्श कर रही हैं।

हार्दिक पांड्या के रिकॉर्ड की बात करें तो हार्दिक का टेस्ट रिकॉर्ड भले ही 11 मैचों तक सीमित हो, लेकिन 532 रन और 17 विकेट उनका ऑलराउंड प्रदर्शन बताने के लिए काफी हैं। साथ ही 2018 इंग्लैंड दौरे पर उनकी गेंदबाजी ने सबका ध्यान खींचा था, जब उन्होंने 28 रन देकर 5 विकेट झटके थे। अब सात साल बाद उनकी संभावित वापसी टीम इंडिया (Team India) को विदेशी परिस्थितियों में जरूरी संतुलन दे सकती है।

अहम है हार्दिक की मौजूदगी

साथ ही बता दे साउथ अफ्रीका की तेज और उछाल भरी पिचों पर एक तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर की भूमिका बेहद अहम होती है। ऐसे में हार्दिक न केवल मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी को मजबूती देंगे बल्कि गेंदबाजी में भी लंबे स्पैल फेंक सकते हैं। वहीं चयनकर्ता मानते हैं कि नीतीश रेड्डी जैसे युवा खिलाड़ियों के अनुभव की कमी को हार्दिक की मौजूदगी से पूरा किया जा सकता है। और तो और उनकी तेजतर्रार बल्लेबाजी टीम इंडिया (Team India) को मुश्किल हालात से निकालने में मदद कर सकती है।

बाकी टीम का संयोजन

ऐसे में टीम इंडिया (Team India) में गिल के अलावा केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत जैसे बल्लेबाज शामिल हो सकते हैं। वहीं गेंदबाजी विभाग में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और आकाश दीप जैसे पेसर्स मौजूद हो सकते हैं। साथ ही स्पिन विभाग में रविंद्र जडेजा पर भरोसा जताया जा सकता है। यानी यह टीम इंडिया (Team India) अनुभव और युवा जोश का संतुलन लिए हुए मैदान पर उतरेगी।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) 

शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर/उपकप्तान), केएल राहुल, अभिमन्यु ईश्वरन, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव।

नोट: साउथ अफ्रीका खिलाफ अभी तक टीम इंडिया (Team India) आधिकारिक स्क्वाड का ऐलान नहीं हुआ है। हमारे द्वारा बनाया गया दल संभावित है और भविष्य में इसमें बदलाव संभव है।

Also Read – ICC Women World Cup 2025: Full Schedule, Teams, Date, Time ,Venues | विमेंस वर्ल्ड कप शेड्यूल, टीम, डेट, टाइम, वेन्यु


FAQs

हार्दिक पांड्या आखिरी बार टीम इंडिया (Team India) के लिए टेस्ट कब खेले थे?
हार्दिक ने आखिरी टेस्ट अगस्त 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ रोज बाउल पर खेला था।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी किसके हाथों में होगी?
चयनकर्ताओं ने शुभमन गिल पर भरोसा जताया है और उन्हें कप्तान बनाया गया है।

Nitish Kumar

मैं नितीश कुमार, एक समर्पित क्रिकेट कंटेंट राइटर हूँ। मेरा लक्ष्य है मैदान पर...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!