Hardik Pandya: भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) साल 2018 के बाद से कोई भी टेस्ट मैच खेलते दिखाई नहीं दिए हैं। लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि वह इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का हिस्सा बन सकते हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि वह मौजूदा इंडियन टेस्ट सेटअप थे एक ऑलराउंडर की जगह आ सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि आखिर हार्दिक को किसके जगह मौका मिल सकता है।
सालों बाद हो
सकती है Hardik Pandya की वापसी

बता दें कि हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने साल 2017 में अपना टेस्ट डेब्यू किया था और 2018 में आखिरी बार खेलते दिखाई दिए थे। इंजरी और अपने फिटनेस के चलते उन्होंने टेस्ट क्रिकेट को छोड़ने का फैसला कर लिया। वह तभी से टेस्ट से दूर रह रहे हैं। लेकिन अब उनकी फिटनेस भी टॉप नॉच है और उनका परफॉर्मेंस भी काफी बेहतरीन है। इसी वजह से वह इंग्लैंड दौरे के लिए इंडियन टीम का हिस्सा बन सकते हैं।
इस खिलाड़ी को कर सकते हैं रिप्लेस
अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी से भारत को अनगिनत मैचों में जीत दिलाने वाले हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए इंडियन टीम में नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) की जगह आ सकते हैं, क्योंकि नीतीश कुमार रेड्डी का बीते कुछ समय से प्रदर्शन काफी ज्यादा खराब रहा है।
नितीश रेड्डी आईपीएल 2025 में अभी लगातार मैचों में फ्लॉप हो रहे हैं। वह न सिर्फ बल्ले से बल्कि गेंदबाजी या फील्डिंग में कुछ ख़ास कमाल नहीं कर पा रहे हैं। इन्हीं सब चीजों को ध्यान में रखते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई बड़ा फैसला ले सकती है।
कुछ ऐसा है नीतीश कुमार रेड्डी का रीसेंट परफॉर्मेंस
नीतीश कुमार रेड्डी ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अपना टेस्ट डेब्यू किया था और उस दौरान उनका प्रदर्शन काबिले तारीफ था। लेकिन उसके बाद से वह लगातार मैचों में फ्लॉप हो रहे हैं। आईपीएल 2025 में अब तक 10 मैचों में वह सिर्फ 173 रन बना सके हैं। इस दौरान उनका औसत 24.71 और स्ट्राइक रेट 120.13 का रहा है, जोकि काफी खराब है। इस सीजन उनका बेस्ट स्कोर 32 रन है।
20 जून से खेली जाएगी सीरीज
बताते चलें कि आईपीएल 2025 की समाप्ति के तुरंत बाद इंडियन क्रिकेट टीम इंग्लैंड के लिए रवाना हो जाएगी, जहां वह 20 जून से इंग्लैंड के साथ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। इस सीरीज का लास्ट मैच 31 जुलाई से खेला जाएगा। इसके लिए बीसीसीआई टीम इंडिया का ऐलान मई के अंतिम सप्ताह में कर सकती है। ऐसे में देखना होगा कि हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की टीम में वापसी होती है या नहीं।
कुछ ऐसा है हार्दिक पांड्या का टेस्ट करियर
31 साल के हार्दिक पांड्या के नाम 11 टेस्ट मैचों की 18 पारियों में 31 की औसत और 73 के स्ट्राइक रेट के साथ 532 रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है। इस दौरान उन्होंने 108 के बेस्ट स्कोर के साथ एक शतक और चार अर्धशतक जड़ा है। इसके अलावा उन्होंने 19 पारियों में 17 बल्लेबाजों का विकेट भी चटकाया है। उनका बेस्ट बोलिंग फिगर 28 रन देकर 5 विकेट रहा है।
यह भी पढ़ें: राहुल-रोहित-जायसवाल-साई? इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में इन 2 खिलाड़ियों को ओपनिंग करवाने को तैयार हुए कोच गंभीर