गौतम गंभीर ने कोच बनते ही हार्दिक पांड्या की टेस्ट में वापसी, बांग्लादेश के खिलाफ इन 15 खिलाड़ियों के साथ खेलेंगे सीरीज 1

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir): भारतीय क्रिकेट टीम के नए हेड कोच गौतम गंभीर बन चुके हैं और उनके युग में क्या बदलाव देखने को मिलेगा ये आने वाले समय में देखने को मिल जाएगा. हालाँकि, अब देखना होगा कि वे टीम इंडिया को किस तरह से आगे लेकर जाते हैं. गंभीर के कोचिंग कार्यकाल के दौरान कई आईसीसी टूर्नामेंट टीम इंडिया को खेलने हैं.

ऐसे में सबसे बड़ी बात होगी कि इसके लिए गौतम एक अच्छी टीम तैयार करें. अब आने वाले समय में हर साल आईसीसी का टूर्नामेंट खेला जाना है और ऐसे में अब गंभीर दिग्गज हरफनमौला हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की टेस्ट क्रिकेट में भी वापसी करा सकते हैं.

Advertisment
Advertisment

Hardik Pandya की टेस्ट क्रिकेट में हो सकती है वापसी

गौतम गंभीर ने कोच बनते ही हार्दिक पांड्या की टेस्ट में वापसी, बांग्लादेश के खिलाफ इन 15 खिलाड़ियों के साथ खेलेंगे सीरीज 2

हार्दिक ऐसे खिलाड़ी हैं जिनका चोटों के साथ गहरा नाता रहा है और अकसर चोटिल हो जाते हैं और इसी को ध्यान में रखते हुए पांड्या टेस्ट क्रिकेट में फिलहाल टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं और क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में हार्दिक खेलते हुए दिखाई नहीं देते हैं.

पांड्या के चोट की अगर बात करें तो उन्हें आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के दौरान चोट लगी थी और उसके बाद वे आईपीएल में ही वापसी कर सके थे. ऐसे में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप को ध्यान में रखते हुए गंभीर हार्दिक को टेस्ट क्रिकेट में वापस बुला सकते हैं. पांड्या इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसी जगहों पर टीम के लिए बहुत हे अहम रोल निभा सकते हैं.

Gautam Gambhir ने दिया है संकेत!

भारत का हेड कोच बनने के बाद गौतम ने बयान देते हुआ बताया था कि अगर आप एक अच्छे खिलाड़ी हैं तो आप सभी फॉर्मेट में खेल सकते हैं. उनके इस बयान से ये साफ़ है कि वे पांड्या को टेस्ट क्रिकेट में वापसी के लिए दबाव भी बना सकते हैं.

Advertisment
Advertisment

अगर हार्दिक की बात करें तो उन्होंने टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया हुआ है और उन्होंने अपने करियर में कुल 11 टेस्ट मैच खेले हैं और उन्होंने आखिरी बार इस फॉर्मेट में साल 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था. ऐसे में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में पांड्या की वापसी हो सकती है.

इस प्रकार हो सकती है भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविन्द्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.

यह भी पढ़ें: रोहित-कोहली नहीं, बल्कि इन 3 खिलाड़ियों को गौतम गंभीर से रहना होगा सावधान, टीम इंडिया से जुड़ते ही निकालेंगे व्यक्तिगत दुश्मनी