Hardik Pandya: भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) मौजूदा समय में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज का हिस्सा हैं। इसके बाद वह इंग्लैंड के साथ वनडे और चैंपियंस ट्रॉफी में भी खेलते दिखाई देंगे।
हार्दिक टी20 और वनडे के शानदार खिलाड़ी हैं लेकिन वह लाल गेंद से दूर चल रहे हैं। हालांकि उन्होंने टेस्ट फॉर्मेट में एक मुकाबला ऐसा खेला था जिसमें उन्होंने विपक्षी टीम के गेंदबाजोंं की धज्जियां उड़ाते हुए शतकीय पारी खेली थी। उन्होंने उस मैच में 8 चौके और 7 छक्के जड़े थे। तो आज हम हार्दिक की उसी पारी के बारे में बात करने वाले हैं-
Hardik Pandya ने लाल गेंद में जड़ा शतक
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) भारत के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर में से एक हैं। हार्दिक ने अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों से टीम के लिए किफायती साबित होते हैं। हार्दिक ने कई बार निचले पायदान पर बल्लेबाजी करके टीम को मैच में जीत दिलाई है।
उन्होंने नीचे के क्रम में बल्लेबाजी कर टीम के लिए महत्वपूर्ण रन जोड़े हैं। ऐसा ही कुछ कारनामा उन्होंने साल 2017 में श्रीलंका के खिलाफ मैच में किया था जब वह उस मैच में 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 108 रन बनाए थे। हार्दिक ने उस मैच में श्रीलंकाई गेंदबाजों को खूब परेशान किया था।
भारत ने मेजबान टीम को 171 रनों से हराया
दरअसल साल 2017 में भारत श्रीलंका दौरे पर थी जब दोनों टीमों के बीच टेस्ट मुकाबला खेला गया था। उस मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 487 रन बनाए थे। जिसके जवाब में श्रीलंका की टीम ने 135 और 181 रनों पर ही ढ़ेर हो गई और भारत ने मुकाबले को 171 रनों से अपने नाम किया। उस मैच में भारत शिखर धवन, केएल राहुल, विराट कोहली और हार्दिक पांड्या ने अपनी बल्लेबाजी के दम से टीम को जीत दिलाई थी।
अब टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं है हार्दिक
बता दें अब हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) भारत के टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं हैं। वह एक टेस्ट मैच के दौरान चोटिल हो गए थे जिसके बाद से उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से दूरी बना ली थी। हार्दिक क्रिकेट का लंबा प्रारूप इसलिए नहीं खेलते हैं क्योंकि उनका शरीर उसके लिए फिट नहीं है। बता दें हार्दिक ने 11 टेस्ट मुकाबले खेले हैं जिनमें उन्होंने 31.29 की औसत से 532 रन बनाए हैं। जिसमें उनके 1 शतक और 4 अर्धशतक शामिल है।