Hardik Pandya test

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya): भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) भारत के लिए सफेद गेंद की क्रिकेट में बड़े खिलाड़ी हैं और उन्होंने टीम इंडिया को कई मैचों में जीत दिलाई है. हालाँकि, उन्होंने टीम इंडिया (Team India) के लिए रेड बॉल में कुछ खास नहीं किया है.

हालाँकि, इस बीच पांड्या ने तूफानी शतक जड़ दिया है और इसकी वजह से अब उनकी वापसी टेस्ट टीम में हो सकती है. पांड्या को इसके जरिये बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में चुना जा सकता है और उन्हें टीम में मौका मिल सकता है.

Advertisment
Advertisment

Hardik Pandya ने टेस्ट क्रिकेट में लगाया शतक

Hardik Pandya test

अगर पांड्या (Hardik Pandya) की बात करें तो उन्होंने यह पारी अभी नहीं बल्कि साल 2017 में खेली थी, जब उन्होंने ताबड़तोड़ पारी खेलकर इस फॉर्मेट में भी अपनी उपयोगिता साबित की थी. उन्होंने इस इनिंग के जरिए यह बताया था कि वे इस फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन किया था.

हार्दिक ने यह पारी साल 2017 में श्रीलंका के खिलाफ कैंडी में खेली थी. अपनी इस पारी के दौरान स्टार ऑलराउंडर ने 96 गेंदों का सामना करते हुए 8 चौके और 7 छक्के की मदद से 108 रनों की पारी खेली थी. टेस्ट क्रिकेट में यह उनका पहला शतक था और इसके बाद वे एक भी शतक नहीं लगा सके हैं.

भारत ने मुकाबले में दर्ज की थी जीत

अगर इस मुकाबले की बात करें तो इस मैच में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की थी. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 487 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर दिया था. इसके बाद श्रीलंका की टीम पहली पारी में 135 रनों पर ऑलऑउट हो गयी थी, जबकि दूसरी इनिंग में टीम 181 रनों पर सिमट गयी थी.

Advertisment
Advertisment

इसी के साथ भारत ने इस मुकाबले को पारी और 171 रनों से अपने नाम किया था. इस मैच में टीम इंडिया के लिए हार्दिक (Hardik Pandya) ने शतक के अलावा एक विकेट भी हासिल किया था, जबकि शिखर धवन ने भी 119 रनों की पारी खेलकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी.

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खेल सकते हैं Hardik Pandya

दरअसल, इस साल के अंत में यानी नवंबर में भारत को ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है और इस दौरे पर भारतीय टीम को 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. इस श्रृंखला में टीम इंडिया जरूर जीत हासिल करना चाहेगी क्योंकि वे WTC के फाइनल में पहुंचना चाहेंगे.

ऐसे में टीम इंडिया के लिए हार्दिक (Hardik Pandya) बहुत ही अहम खिलाड़ी बन सकते हैं. हाल ही में वे रेड बॉल से अभ्यास करते हुए भी नजर आये थे और ऐसे में उन्हें टेस्ट टीम में भी चुना जा सकता है और वे खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं.

यह भी पढ़ें: धोनी ने चुन लिए रिटेन करने वाले 5 खिलाड़ी, खुद को ही निकाला बाहर, ये 5 हैं CSK के RETAIN प्लेयर