Hardik Pandya

Hardik Pandya: भारत में सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट खेला जा रहा है, जिसमें हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) भी खेल रहे हैं। वह बड़ौदा की टीम से खेल रहे हैं। हार्दिक ने इस मैच में मुंबई का विकेट चटकाया। सेमी फाइनल की रेस में सूर्यकुमार यादव की टीम मुंबई ने बाजी मार ली।

इसी बीच हम आपको हार्दिक की एक ऐसी टेस्ट पारी के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें हार्दिक ने करिश्माई पारी खेली थी। तो आईए जानते हैं हार्दिक की उस पारी के बारे में-

Hardik Pandya ने जड़ा यागदार टेस्ट शतक

Hardik Pandya

हार्दिक पांड्या ने वर्तमान में टेस्ट क्रिकेट से दूरी बना ली है हालांकि एक वक्त था जब हार्दिक ने टेस्ट क्रिकेट सबको हैरान करते हुए शतकीय पारी खेली थी। हार्दिक ने अगस्त 2017 में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट में 108 रनों की शानदार पारी खेली थी।

इस मैच में स्टार ऑलराउंडर ने अपनी क्षमता का प्रदर्शन करते हुए 8 हार्दिक पर बल्लेबाजी के लिए उतरने बावजूद शतक जड़ा। उनकी इस पारी में 8 चौके और 7 छक्के शामिल है। बता दें हार्दिक ने अपना आखिरी टेस्ट मैच इंग्लैंड के खिलाफ साल 2018 में खेला था।

श्रीलंका के खिलाफ भारत का दबदबा

बता दें अगस्त 2017 में भारत ने श्रीलंका का दौरा किया था। भारत और श्रीलंका इस दौरान टेस्ट मैच के लिए आमने-सामने थे। भारत ने टॉस जीतकर पारी की शुरुआत करते पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। पहली पारी में भारतीय टीम ने 122.3 ओवर में 487 रनों की शानदार पारी खेली।

इसके जवाब में उतरी लंका की टीम 135 पर ऑलआउट रही। लंका ने पारी को फॉलो ऑन करते हुए दूसरी पारी का आरंभ किया, हालांकि उस पारी में भी श्रीलंका रन बनाने में नाकाम रही और महज 181 रनों पर ऑलआउट हो गई। भारत ने इस मुकाबला में 171 रनों से जीत दर्ज की।

भारत की जीत में इन बल्लेबाजों का रहा अहम योगदान

भारत ने इस मैच में 487 रनों की शानदार पारी खेली। भारत की इस पारी के पिछले भारतीय टीम के कई बल्लेबाजों का अहम योगदान रहा। इस मैच में शिखर धवन ने 119 रन बनाए थे जिसमें केएल राहुल उनका साथ देते हुए 85 रन बनाए। इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा उस समय के कप्तान विराट कोहली ने 42 रन और हार्दिक पांड्या ने शतक जड़ा था।

यह भी पढ़ें: ब्रिस्बेन टेस्ट से पहले बॉर्डर-गावस्कर के लिए 19 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने, शमी को फिर जगह नहीं, ये 4 फ्लॉप खिलाड़ी शामिल