Hardik Pandya: टीम इंडिया के दिग्गज ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) जो मौजूदा समय में टीम के सबसे बड़े मैच विनर है. हार्दिक पांड्या टीम इंडिया को भी मुकाबला बल्ले और गेंद दोनों से जितवाने में काबिल है. हार्दिक पांड्या से बेहतरीन ऑलराउंडर इस समय इंडियन क्रिकेट में मौजूद ही नहीं है.
इसी बीच मीडिया में यह भी रिपोर्ट्स आ रही है कि हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) जल्द ही क्रिकेट के इस प्रारूप से संन्यास का ऐलान कर देंगे और जिसके बाद ऐसा माना जा रहा है कि हार्दिक पांड्या कभी भी टीम इंडिया (Team India) के लिए क्रिकेट खेलते हुए नजर नहीं आएंगे.
हार्दिक पांड्या ने टेस्ट क्रिकेट से लंबे समय से बनाई हुई है दूरी
टीम इंडिया (Team India) के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने टेस्ट क्रिकेट में अपने करियर की शुरुआत साल 2017 में श्रीलंका दौरे पर की थी. लगभग 1 साल में टीम इंडिया के लिए 11 टेस्ट मैच खेलने के बाद हार्दिक पांड्या ने साल 2018 के बाद से भारतीय टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में कोई मुकाबला नहीं खेला है. ऐसे जा रहा है कि हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) अब औपचारिक तौर पर टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर देंगे.
हार्दिक पांड्या ने वर्क लोड मैनेज करने के लिए बनाई हुई है टेस्ट क्रिकेट से दूरी
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने जब साल 2017 के दौरान टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था तो उसके बाद उन्होंने लगातार 1 साल टीम इंडिया के लिए तीनो फॉर्मेट में खेला था. जिस कारण से साल 2018 के एशिया कप (Asia Cup 2018) के दौरान हार्दिक पांड्या को बैक इंजरी से ग्रस्त होना पड़ा था. जिस कारण से हार्दिक पांड्या ने उसके बाद अपने आप को टेस्ट क्रिकेट से दूरी बनाते हुए वाइट बॉल फॉर्मेट में टीम इंडिया (Team India) का प्रतिनिधित्व करना कायम रखा.
हार्दिक पांड्या को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए साबित करनी होगी अपनी फिटनेस
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के साथ टीम इंडिया के टी20 फॉर्मेट में वापसी कर ली है लेकिन श्रीलंका दौरे पर हुए वनडे सीरीज में हार्दिक पांड्या टीम इंडिया का हिस्सा नहीं थे.
ऐसे में बोर्ड में मौजूद सूत्रों से प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार हार्दिक पांड्या को अगर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए टीम स्क्वॉड का हिस्सा बनना है तो उसके लिए उन्हें अपने फिटनेस लेवल का टेस्ट घरेलू क्रिकेट में सयैद मुस्ताक अली ट्रॉफी और विजय हज़ारे ट्रॉफी खेलकर देना होगा.
यह भी पढ़े: हो गया बड़ा ऐलान, जीवन भर सिर्फ IPL ही खेलेंगे ईशान किशन! टीम इंडिया में अब कभी नहीं होगी वापसी