Hardik Pandya: टीम इंडिया (Team India) के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का पिछले आईपीएल (IPL) की तरह इस आईपीएल भी वक्त अच्छा नहीं चल रहा है।
पहले तो मुंबई की टीम को जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के रूप में बड़ा झटका लगा है, कि वो चोट के चलते शुरुआती कुछ हफ्तों के लिए आईपीएल से बाहर हो गए है जबकि अब हार्दिक पांड्या के ऊपर बीसीसीआई के द्वारा भारी जुर्माना लगाया गया है। तो चलिए जानते हैं कि क्या है पूरा मामला जिसके कारण हार्दिक पांड्या को जुर्माना भरना पड़ा है।
स्लो ओवर रेट के कारण लगाया गया Hardik Pandya के ऊपर जुर्माना
दरअसल मुंबई की टीम का आईपीएल 2025 में दूसरा मुकाबला गुजरात टाइटंस (MI VS GT) के खिलाफ खेला गया था जिसमें मुंबई की टीम ने अपने ओवरों को खत्म करने में काफी समय किया था। जिसके चलते मुंबई की टीम को स्लो ओवर रेट के कारण जुर्माना लगाया गया है। बीसीसीआई ने स्लो ओवर रेट के कारण मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या के ऊपर 12 लाख का जुर्माना लगाया गया है।
Hardik Pandya पहला मुकाबला पिछले सीजन के बैन के चलते नहीं खेल पाए थे
हार्दिक पांड्या इसके पहले भी आईपीएल 2025 के शुरुआती मुकाबले में स्लो ओवर रेट के कारण 1 मैच के बैन का सामना करना पड़ा था जिसके कारण वो पहला मुकाबला नहीं खेल पाए थे। इस मुकाबले में मुंबई की टीम को चेन्नई के हाथों 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।
दूसरे मुकाबले में भी मुंबई को मिली हार
मुंबई की टीम को दूसरे मुकाबले में जो कि गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेला गया था उसमें भी हार का सामना करना पड़ा है। गुजरात की तरफ से इस मैच में बल्लेबाजों और गेंदबाजी ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था जिसका नतीजा उनकी टीम ने ये मैच 36 रनों से जीत किया था।
मुंबई की टीम इस समय प्वाइंट टेबल में नौवें नंबर पर है और अब उनका अगला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ है जो कि राजस्थान को उनके ही घर में धूल चटा के आ रही है। मुंबई का ये पहला होम गेम है और इसमें वो जोरदार अंदाज में जीत दर्ज करके कमबैक करना चाहेगी।
Also Read: ‘ले बना ले 300..’, SRH के खिलाफ मिचेल स्टार्क ने झटके 5 विकेट, तो फैंस ने मीम्स बनाकर लिए मजे